{"_id":"579c8d984f1c1b8b3b21e571","slug":"ambulance","type":"story","status":"publish","title_hn":"एंबुलेंस चालक से मारपीट कर 70 हजार रुपये लूटे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
एंबुलेंस चालक से मारपीट कर 70 हजार रुपये लूटे
palwal
Updated Sat, 30 Jul 2016 04:55 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट कर हजारों रुपये की नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने चालक के बयान पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से एक की शिनाख्त हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
एएसआई जीतराम के अनुसार गौसेवा धाम की एंबुलेंस का चालक गांव बठैन कोसीकलां यूपी निवासी जगत सिंह ने शिकायत दी है कि बृहस्पतिवार की देर रात वह पलवल से 70 हजार रुपये की नगदी व एंबुलेंस में बीमार गाय को लेकर गौशाला के लिए लौट रहा था। गांव भूपगढ़ के निकट पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने एंबुलेंस के आगे अपनी बाइक को लगाकर रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के अनुसार बाइक सवारों ने चालक जगत सिंह को गाड़ी से बाहर उतारा और उससे नगदी देने के लिए कहा। जब उसने उनका विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की व 70 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। चालक ने लूट की सूचना गौसेवा धाम अस्पताल व हसनपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चालक जगत सिंह के बयान पर गांव खांबी निवासी आरोपी पूरन व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।