{"_id":"686d16f28f3ecf84cc0ac70b","slug":"tendukhera-mla-vishwanath-singh-patel-escaped-unhurt-after-his-car-was-hit-by-a-speeding-bolero-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3144775-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की कार को बोलेरो ने मारी टक्कर, प्रयागराज जाते समय हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की कार को बोलेरो ने मारी टक्कर, प्रयागराज जाते समय हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 07:27 PM IST
सार
सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। घटना के बाद एहतियातन विधायक को सतना सर्किट हाउस में विश्राम के लिए रुकवाया गया। हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
विज्ञापन
विधायक की क्षतिग्रस्त कार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की गाड़ी का मंगलवार को चित्रकूट मार्ग पर लेबडेल स्कूल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना उस समय हुई जब विधायक प्रयागराज जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो (MP19-ZL-6743) ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक और उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित बच गए।
हादसे में विधायक की गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। यह बोलेरो दिदौन्ध निवासी अभयजीत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया गया कि हादसे के समय बोलेरो में चालक के साथ उसका पूरा परिवार भी सवार था।
ये भी पढ़ें- MP की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद होने की खबर पर विरोध में उतर छात्र संगठन, एनएचएम में दिया धरना
विधायक को सर्किट हाउस में रुकवाया गया
घटना के बाद एहतियातन विधायक को सतना सर्किट हाउस में विश्राम के लिए रुकवाया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराईं।
हादसे के पीछे साजिश की भी आशंका
सिविल लाइन पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह केवल एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है। इस दिशा में तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और बोलेरो की गति और दिशा जैसे तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब विधायक की यात्रा सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करेगा।
Trending Videos
हादसे में विधायक की गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। यह बोलेरो दिदौन्ध निवासी अभयजीत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया गया कि हादसे के समय बोलेरो में चालक के साथ उसका पूरा परिवार भी सवार था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद होने की खबर पर विरोध में उतर छात्र संगठन, एनएचएम में दिया धरना
विधायक को सर्किट हाउस में रुकवाया गया
घटना के बाद एहतियातन विधायक को सतना सर्किट हाउस में विश्राम के लिए रुकवाया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराईं।
हादसे के पीछे साजिश की भी आशंका
सिविल लाइन पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह केवल एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है। इस दिशा में तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और बोलेरो की गति और दिशा जैसे तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब विधायक की यात्रा सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करेगा।

कमेंट
कमेंट X