सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   lift

  लिफ्ट के बहाने लूटने वाले तीन धरे

palwal Updated Sat, 15 Apr 2017 11:43 PM IST
विज्ञापन
lift
- फोटो : self
विज्ञापन
राजमार्ग पर कार में लिफ्ट देने के बहाने लोगों से लूटपाट करने के वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गाड़ी सवार पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद व सरपंच पति को रोक कर लूटने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों की मदद से सरपंच व पार्षद ने तीनों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। 
loader
Trending Videos


पलवल के वार्ड नंबर-11 से पूर्व पार्षद संजय फागना ने बताया कि उनकी व उनके भाई की हाईवे पर केएमपी चौराहे पर जमीन चली गई है। शनिवार दोपहर संजय अपने भाई गांव बहरोला निवासी सत्ते फागना, भतीजे, सरपंच पति उधम फागना व अपने एक अन्य साथी राहुल काशीपुर के साथ गाड़ी में सवार होकर पलवल किसी को रुपये देने के लिए आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे ही वह गांव अंटोहा के समीप पहुंचे तो उनकी गाड़ी के सामने एक इंडिगो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें तीन लोग सवार थे। संजय फागना ने बताया कि स्थिति भांपते हुए उन्होंने आसपास के लोगों को आवाज देकर मौके पर बुला लिया और उनकी मदद से चारों आरोपियों को दबोच कर मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। 

वहीं एक युवक हरेंद्र ने बताया कि वह गांव फिरोजाबाद, जिला अलीगढ़ (यूपी) निवासी है, और गुरुग्राम में नौकरी करता है। वह अपने गांव जाने के लिए पलवल के आगरा चौक पर सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी आगरा चौक पर इंडिगो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें तीन लोग सवार थे। उक्त लोगों ने हरेंद्र को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गांव अंटोहा के पास पहुंचते ही उसके साथ लूटपाट करने लगे। पीड़ित ने बीमारी का बहाना बनाया और कहा कि उसके पास कुछ नहीं है। जिस पर आरोपियों ने हरेंद्र को गाड़ी से उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने अगली वारदात को अंजाम देने के लिए संजय फागना गाड़ी को रुकवा लिया।

पूछताछ जारी 
सदर थाना प्रभारी आनंद कुमार के मुताबिक, आरोपियो ने पूछताछ में अपना नाम अश्वनी कुमार निवासी बहापुर जिला बुलंदशहर (यूपी), विक्की कुमार निवासी त्रिलोकपुरी न्यू दिल्ली व शमशाद निवासी अंबेडकर कैंप, त्रिलोकपुरी न्यू दिल्ली बताया है। पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed