{"_id":"68c6dccd64be66e55e0cca72","slug":"raja-man-singhs-aide-with-a-bounty-of-10-thousand-arrested-ayodhya-news-c-13-1-lko1075-1383783-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: 10 हजार का इनामी राजा मान सिंह का सहयोगी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: 10 हजार का इनामी राजा मान सिंह का सहयोगी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 14 Sep 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अयोध्या। सपा नेता राजा मान सिंह के अपराध में सहयोगी रणविजय सिंह उर्फ अंकुर को शनिवार को एसओजी और पूराकलंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से लापता था, जिस पर एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।
बीते दिनों सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह, उसकी पत्नी नीतू सिंह समेत आठ आरोपियों को निवेश के नाम पर ठगी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ठगी के ही मामले में मान सिंह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें हाल ही में आजमगढ़ के ट्रैवल एजेंट से हुई ठगी और मारपीट के मामले में सरियांवा निवासी उसका सहयोगी अंकुर सिंह भी नामजद था। पुलिस उसी समय से उसे तलाश रही थी, लेकिन वह बार-बार लोकेशन बदल रहा था।
नौ सितंबर को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने उसे इनामी घोषित किया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को शनिवार की दोपहर 01:20 बजे एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी और उपनिरीक्षक आकाश कुमार यादव की टीम ने सरियांवा-रानीबाजार पॉवर हाउस संपर्क मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए दो मुकदमों समेत पांच केस दर्ज हैं। उसका चालान करके न्यायालय में पेश किया गया है।

Trending Videos
बीते दिनों सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह, उसकी पत्नी नीतू सिंह समेत आठ आरोपियों को निवेश के नाम पर ठगी समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ठगी के ही मामले में मान सिंह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें हाल ही में आजमगढ़ के ट्रैवल एजेंट से हुई ठगी और मारपीट के मामले में सरियांवा निवासी उसका सहयोगी अंकुर सिंह भी नामजद था। पुलिस उसी समय से उसे तलाश रही थी, लेकिन वह बार-बार लोकेशन बदल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ सितंबर को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने उसे इनामी घोषित किया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को शनिवार की दोपहर 01:20 बजे एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी और उपनिरीक्षक आकाश कुमार यादव की टीम ने सरियांवा-रानीबाजार पॉवर हाउस संपर्क मार्ग के पास से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए दो मुकदमों समेत पांच केस दर्ज हैं। उसका चालान करके न्यायालय में पेश किया गया है।