{"_id":"589d9d854f1c1b865237be4f","slug":"village","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाकू से गोदकर युवक की हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
palwal
Updated Fri, 10 Feb 2017 04:31 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गांव पेंगलतु में बीती रात हुए झगड़े में एक युवक की चाकूसे गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार हैं।
होडल थाना प्रभारी सुनील कादियान ने बताया कि बुधवार रात गांव पेंगलतु निवासी रिंकू (24) गांव में ही दुकान पर सामान लेने गया था। दुकान पर रिंकू की गांव निवासी विक्रम से किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। कादियान ने बताया कि झगड़े को देख विक्रम के साथी राजकुमार व फूला भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, विक्रम व उसके साथियों ने सब्जी काटने वाला चाकू रिंकू को घोंप दिया। चाकू लगने से रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।
झगड़े की सूचना पर रिंकू के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रिंकू मृतक घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई नरेश के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Trending Videos
होडल थाना प्रभारी सुनील कादियान ने बताया कि बुधवार रात गांव पेंगलतु निवासी रिंकू (24) गांव में ही दुकान पर सामान लेने गया था। दुकान पर रिंकू की गांव निवासी विक्रम से किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। कादियान ने बताया कि झगड़े को देख विक्रम के साथी राजकुमार व फूला भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, विक्रम व उसके साथियों ने सब्जी काटने वाला चाकू रिंकू को घोंप दिया। चाकू लगने से रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झगड़े की सूचना पर रिंकू के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रिंकू मृतक घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई नरेश के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।