{"_id":"68c70e3be6fad1030e080bb5","slug":"two-accused-of-sujwadi-murder-case-arrested-palwal-news-c-24-1-gr11004-117776-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: सुजवाड़ी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: सुजवाड़ी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पलवल। सुजवाड़ी गांव में अनुसूचित जाति के युवक दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राजू निवासी डाढौता और नंदलाल निवासी सुजवाड़ी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में दोनों ने रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
गौरतलब है कि सुजवाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात दीपक नामक युवक की दबंगों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने कहा कि मामले की गहराई से जांच जारी है और तीसरे नामजद आरोपी व अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Trending Videos
गौरतलब है कि सुजवाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात दीपक नामक युवक की दबंगों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने कहा कि मामले की गहराई से जांच जारी है और तीसरे नामजद आरोपी व अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।