{"_id":"68c70f2ba5faf4fbbc081455","slug":"bullet-fired-due-to-rivalry-case-registered-against-seven-palwal-news-c-24-1-gr11004-117774-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: रंजिश में चलाई गोली, सात पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: रंजिश में चलाई गोली, सात पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
होडल। होडल थाना क्षेत्र में गांव डाड़का में रंजिश में अवैध हथियार से जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना शनिवार की रात के नौ बजे की है। मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गांव डाड़का निवासी सेकुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को गांव निवासी अकरम के घर जमात की दावत थी। इसी दावत में उसका भाई मुबारिक भी गया हुआ था। जब वह दावत से वापस आ रहा था तो गांव निवासी इलियास व दिलशाद ने उसके भाई मुबारिक को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। मारपीट पर उतारू हो गए।
इस दौरान गांव के लोगों ने उसके भाई को वहां से बचाकर निकाल दिया। इसी रंजिश में शनिवार की रात नौ बजे गांव निवासी इलियास ने उनके ऊपर जान से करने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चला दी। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो गांव निवासी दिलशाद, अल्ताफ, साजिद, मुनफेड, सम्मा सहित आरोपी मोहम्मद मौके से फरार हो गए, जिनके हाथों में लाठी डंडा वे लोहे की रॉड थी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं, थाना प्रभारी सोमपाल ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Trending Videos
घटना शनिवार की रात के नौ बजे की है। मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गांव डाड़का निवासी सेकुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को गांव निवासी अकरम के घर जमात की दावत थी। इसी दावत में उसका भाई मुबारिक भी गया हुआ था। जब वह दावत से वापस आ रहा था तो गांव निवासी इलियास व दिलशाद ने उसके भाई मुबारिक को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। मारपीट पर उतारू हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान गांव के लोगों ने उसके भाई को वहां से बचाकर निकाल दिया। इसी रंजिश में शनिवार की रात नौ बजे गांव निवासी इलियास ने उनके ऊपर जान से करने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चला दी। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो गांव निवासी दिलशाद, अल्ताफ, साजिद, मुनफेड, सम्मा सहित आरोपी मोहम्मद मौके से फरार हो गए, जिनके हाथों में लाठी डंडा वे लोहे की रॉड थी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं, थाना प्रभारी सोमपाल ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।