{"_id":"6956db5307be48dde70c8c59","slug":"5-complaints-reached-the-resolution-camp-dc-gave-instructions-for-settlement-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21257-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: समाधान शिविर में पहुंची 5 शिकायतें, डीसी ने दिए निपटारे के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: समाधान शिविर में पहुंची 5 शिकायतें, डीसी ने दिए निपटारे के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। उपायुक्त सतपाल शर्मा ने वीरवार को हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में जिला के पांच लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने गांव भोज बालंद निवासी धनवंती की रास्ता देने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने स्पष्ट किया कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री नायाब सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुड़ते हैं और शिकायतों पर किए गए समाधान की नियमित मॉनिटरिंग करते हैं, इसलिए अधिकारी किसी भी स्तर पर कोताही न बरतें।
समाधान शिविर के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, पीएमडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निगम सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
पंचकूला। उपायुक्त सतपाल शर्मा ने वीरवार को हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में जिला के पांच लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने गांव भोज बालंद निवासी धनवंती की रास्ता देने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने स्पष्ट किया कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री नायाब सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुड़ते हैं और शिकायतों पर किए गए समाधान की नियमित मॉनिटरिंग करते हैं, इसलिए अधिकारी किसी भी स्तर पर कोताही न बरतें।
समाधान शिविर के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, पीएमडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निगम सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।