{"_id":"68c32fcb9cbfb5faac0c1d4d","slug":"a-huge-crowd-of-devotees-gathered-at-the-sri-krishna-rasleela-festival-immersed-in-devotion-and-spirituality-panchkula-news-c-87-1-pan1009-126787-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्ति और अध्यात्म में डूबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्ति और अध्यात्म में डूबे
विज्ञापन

विज्ञापन
पंचकूला। श्री राधा संकीर्तन मंडल पंचकूला द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव के पांचवें दिन श्रद्धालु भक्ति और अध्यात्म के अद्भुत रंगों में रंग गए। सेक्टर-16 के अग्रवाल भवन में हो रहे इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने रामायण और श्रीकृष्ण लीला के मनमोहक प्रसंगों का आनंद लिया।
ब्रजभूमि वृंदावन धाम से पधारे पद्मश्री स्वामी हरगोबिंद जी महाराज के कृपापात्र रासाचार्य स्वामी विवेक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उनके निर्देशन में भव्य झांकियों ने भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई। आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को धर्म, भक्ति और सदाचार के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर नंद भवन की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया।

Trending Videos
ब्रजभूमि वृंदावन धाम से पधारे पद्मश्री स्वामी हरगोबिंद जी महाराज के कृपापात्र रासाचार्य स्वामी विवेक शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उनके निर्देशन में भव्य झांकियों ने भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई। आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को धर्म, भक्ति और सदाचार के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर नंद भवन की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन