{"_id":"6914f01e5e90827589005786","slug":"doctors-submitted-a-memorandum-to-the-cmo-at-the-civil-hospital-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-20312-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन ने बुधवार को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि सरकार सीधे सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए क्योंकि इस संबंध में पहले ही रोक के आदेश जारी हो चुके हैं।
राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया और जिला महासचिव डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि हाल ही में सरकार ने एसएमओ भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जबकि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पर स्पष्ट रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्रक्रिया दोबारा शुरू किए जाने से डॉक्टरों में रोष है।
सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन का ज्ञापन सरकार तक भेजा जाएगा और संबंधित विभाग से भर्ती प्रक्रिया रोकने की अनुशंसा की जाएगी। डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि यदि सरकार ने मांग नहीं मानी तो 13 दिसंबर को डीजीएचएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि आंदोलन की स्थिति बनी तो जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Trending Videos
पंचकूला। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन ने बुधवार को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि सरकार सीधे सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए क्योंकि इस संबंध में पहले ही रोक के आदेश जारी हो चुके हैं।
राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया और जिला महासचिव डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि हाल ही में सरकार ने एसएमओ भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जबकि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पर स्पष्ट रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद प्रक्रिया दोबारा शुरू किए जाने से डॉक्टरों में रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन का ज्ञापन सरकार तक भेजा जाएगा और संबंधित विभाग से भर्ती प्रक्रिया रोकने की अनुशंसा की जाएगी। डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि यदि सरकार ने मांग नहीं मानी तो 13 दिसंबर को डीजीएचएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि आंदोलन की स्थिति बनी तो जिम्मेदारी सरकार की होगी।