{"_id":"674630056e6c9a189d07e9b6","slug":"friend-murdered-for-pressuring-sister-to-marry-him-pkl-office-news-c-290-1-pkl1068-12801-2024-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बहन से शादी कराने का दबाव बनाने पर कर दी दोस्त की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बहन से शादी कराने का दबाव बनाने पर कर दी दोस्त की हत्या
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। धारदार हथियार से 35 वार कर दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी सेवाराम और किशोर आपस में चाचा-भतीजा हैं। वारदात के बाद नाबालिग रोहतक भाग गया था, जबकि सेवाराम को पुलिस ने दूसरे दिन रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। हत्या की वजह मृतक युवक विंदर द्वारा आरोपी सेवाराम पर उसकी बहन से शादी कराने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है। इस वजह से दोनों में कई बार कहासुनी भी हुई थी। सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सौरव रावत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुछ दिन पहले सेवाराम उर्फ राॅकी का विंदर से झगड़ा हो गया था।
तभी सेवाराम ने अपने चाचा के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। दोनों ने जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर उसको शराब पिलाई। इसके बाद सेवाराम ने कैंची से पहला वार किया। इसके बाद दोनों ने विंदर पर कैंची से कई वार किए। अंधेरा होने के बाद हत्या कर दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को 28 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। मृतक युवक विंदर चंडीमंदिर थाना बरवाला का रहने वाला है।
आपसी विवाद के चलते की हत्या
सेवाराम, नाबालिग और मृतक विंदर आपस में दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्तों ने एक साथ बैठकर शराब पी। विंदर नशे में हो गया तो प्लान के मुताबिक चाचा और भतीजे ने कैंची से उसकी हत्या कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों का मोबाइल नंबर ट्रैकिंग पर लगाकर पहले सेवाराम को रामगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया फिर पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

Trending Videos
पंचकूला। धारदार हथियार से 35 वार कर दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी सेवाराम और किशोर आपस में चाचा-भतीजा हैं। वारदात के बाद नाबालिग रोहतक भाग गया था, जबकि सेवाराम को पुलिस ने दूसरे दिन रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। हत्या की वजह मृतक युवक विंदर द्वारा आरोपी सेवाराम पर उसकी बहन से शादी कराने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है। इस वजह से दोनों में कई बार कहासुनी भी हुई थी। सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सौरव रावत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुछ दिन पहले सेवाराम उर्फ राॅकी का विंदर से झगड़ा हो गया था।
तभी सेवाराम ने अपने चाचा के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। दोनों ने जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर उसको शराब पिलाई। इसके बाद सेवाराम ने कैंची से पहला वार किया। इसके बाद दोनों ने विंदर पर कैंची से कई वार किए। अंधेरा होने के बाद हत्या कर दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को 28 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। मृतक युवक विंदर चंडीमंदिर थाना बरवाला का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपसी विवाद के चलते की हत्या
सेवाराम, नाबालिग और मृतक विंदर आपस में दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्तों ने एक साथ बैठकर शराब पी। विंदर नशे में हो गया तो प्लान के मुताबिक चाचा और भतीजे ने कैंची से उसकी हत्या कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों का मोबाइल नंबर ट्रैकिंग पर लगाकर पहले सेवाराम को रामगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया फिर पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई।