{"_id":"681bba54f207bac4be03cb34","slug":"goods-worth-forty-thousand-rupees-stolen-from-farm-house-case-registered-panchkula-news-c-87-1-pan1009-122409-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: फार्म हाउस से चोरी हुआ चालीस हजार का सामान, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: फार्म हाउस से चोरी हुआ चालीस हजार का सामान, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Thu, 08 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मोरनी। मोरनी के टिक्करताल में स्थित फार्म हाउस से चोरी का मामला सामने आया हैं। इसकी जानकारी चंडीगढ़ सेक्टर-27 से परिवार के साथ घूमने आए सुमित कुमार ने पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फार्म हाउस पर फैमिली के साथ आया तो देखा कि कमरे और बाथरूम के ताले टूटे हैं। कमरे में रखी घास काटने की मशीन, एलईडी-32 इंच, 25 कनसिल्ड लाइट, बिजली के तार के 10 से 12 बंडल, बिजली की फिटिंग का सामान और मैनहोल के 6 लोहे के ढक्कन, माउंटेन में इस्तेमाल होने वाली रस्सियां, 2 पेंट की बाल्टियां चोरी हो गई थीं। इसके बाद फार्म में तोड़फोड़ की गई, जिसमें पानी की टूटी व वाॅशबेशन क्षतिग्रस्त हुआ है। चोरी हुए सामान की कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई है। थाना चंडीमंदिर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
मोरनी। मोरनी के टिक्करताल में स्थित फार्म हाउस से चोरी का मामला सामने आया हैं। इसकी जानकारी चंडीगढ़ सेक्टर-27 से परिवार के साथ घूमने आए सुमित कुमार ने पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फार्म हाउस पर फैमिली के साथ आया तो देखा कि कमरे और बाथरूम के ताले टूटे हैं। कमरे में रखी घास काटने की मशीन, एलईडी-32 इंच, 25 कनसिल्ड लाइट, बिजली के तार के 10 से 12 बंडल, बिजली की फिटिंग का सामान और मैनहोल के 6 लोहे के ढक्कन, माउंटेन में इस्तेमाल होने वाली रस्सियां, 2 पेंट की बाल्टियां चोरी हो गई थीं। इसके बाद फार्म में तोड़फोड़ की गई, जिसमें पानी की टूटी व वाॅशबेशन क्षतिग्रस्त हुआ है। चोरी हुए सामान की कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई है। थाना चंडीमंदिर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।