{"_id":"681dac8caebf6f269d0982dc","slug":"alert-in-chandigarh-mohali-panchkula-ctu-stops-bus-service-on-jammu-katra-route-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tricity on Alert: सीटीयू ने जम्मू-कटरा रूटों पर बस सेवा रोेकी, पंचकूला में शाम छह बजे बंद हो जाएंगे बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tricity on Alert: सीटीयू ने जम्मू-कटरा रूटों पर बस सेवा रोेकी, पंचकूला में शाम छह बजे बंद हो जाएंगे बाजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते चंडीगढ़ में सभी शिक्षण संस्थान अगले तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

पेट्रोल पंपों पर लगी गाड़ियों की लाइन।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में हवाई हमले की कोशिश की थी। इन घटनाओं के बाद चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में अलर्ट कर दिया गया है।
चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए। इसका मतलब था कि वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई थी।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, हमले से पहले पकड़े गए
विज्ञापन
Trending Videos
चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए। इसका मतलब था कि वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, हमले से पहले पकड़े गए
सीटीयू ने जम्मू रूट पर बस सेेवा की बंद
सीटीयू ने जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है।