सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Illegal properties of former Deputy Director Singla and his family seized

Panchkula News: पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सिंगला और उसके परिवार की अवैध संपत्तियां जब्त

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 04:02 AM IST
सार

चंडीगढ़ में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंगला और उसके परिवार की आठ संपत्तियां व तीन बैंक खाते जब्त किए। यह कार्रवाई अदालत के आदेश और अवैध संपत्ति अर्जित करने की जांच के तहत हुई।

विज्ञापन
Illegal properties of former Deputy Director Singla and his family seized
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंगला, उसकी पत्नी रचना सिंगला और उसके पुत्र स्वराज सिंगला एवं सिद्धार्थ सिंगला की 8 संपत्तियां और तीन बैंक खाते जब्त किए हैं। यह कार्रवाई आरोपियों के विरुद्ध चल रहे आपराधिक मामलों में अदालत द्वारा जारी आदेशों के बाद की गई है।
Trending Videos


विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य बनाम राकेश कुमार सिंगला एवं अन्य शीर्षक के तहत 19 अप्रैल 2023 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर से संबंधित चल रहे मुकदमे के दौरान लुधियाना की अदालत द्वारा जब्ती का आदेश जारी किया गया। जब्त संपत्तियों में खन्ना स्थित जीटी रोड पर पटवारखाना के नजदीक द सेलिब्रेशन बाजार में पांच वाणिज्यिक दुकानें शामिल हैं। ये सभी दुकानें 30 जून 2021 को वसीका नंबरों के अंतर्गत रजिस्टर्ड करवाई गई थीं। इसके अतिरिक्त जब्त अन्य संपत्तियों में सेक्टर-48 चंडीगढ़ में एक फ्लैट नंबर 304, मुल्लांपुर (मोहाली) स्थित इंटरनेशनल ट्रेड टावर में एक कार्यालय और ओमैक्स प्रोजेक्ट मोहाली में लेक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में एक एससीओ भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा ब्यूरो ने रचना सिंगला को उपरोक्त संपत्तियों से किराये के रूप में प्राप्त हुए 1,08,44,785 रुपये का बैंक बैलेंस और स्वराज सिंगला और सिद्धार्थ सिंगला को अन्य संपत्तियों से किराये के रूप में प्राप्त 14,32,992 रुपये और 16,25,088 रुपये भी जब्त कर लिए हैं। अदालत ने 15 सितंबर 2025 को जारी अपने आदेश में उपरोक्त आरोपियों और उनके कानूनी वारिसों, वकीलों आदि को इस केस के दौरान इन संपत्तियों को हस्तांतरित या गिरवी रखने से रोक दिया था। यह कार्रवाई राकेश कुमार सिंगला द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की व्यापक जांच का हिस्सा है।
प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने पहले सिंगला की एक आपराधिक साजिश में संलिप्तता का पता लगने पर एफआईआर दर्ज की थी। इसका उल्लेख पहले 16 अगस्त 2022 को दर्ज एफआईआर नंबर-11 में किया गया था जिसमें सिंगला पर भ्रष्टाचार और गबन का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि उसने भ्रष्टाचार से प्राप्त धनराशि का उपयोग करके अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर अवैध तरीके से संपत्तियां खरीदीं। लुधियाना निवासी आरोपी सिंगला और उसकी पत्नी कानून की कार्रवाई से बच रहे हैं, जिस कारण अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed