{"_id":"631b9ec9ce17435b416354b2","slug":"indian-army-and-air-force-conducted-joint-exercise-in-punjab-panchkula-news-pkl461916819","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: आतंकी अलर्ट के बीच थल और वायु सेना का संयुक्त अभ्यास, दोनों सेनाओं ने दिखाया युद्ध कौशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: आतंकी अलर्ट के बीच थल और वायु सेना का संयुक्त अभ्यास, दोनों सेनाओं ने दिखाया युद्ध कौशल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Sep 2022 01:45 AM IST
सार
युद्ध अभ्यास की विशेष बात यह रही कि इसमें दुश्मन के गढ़ों को नष्ट करने का अभ्यास करने वाली थल सेना के समर्थन में युद्धाभ्यास को हवाई सहायक के रूप में नियोजित किया गया।
विज्ञापन
पंजाब में थल सेना के टैंकों के साथ वायु सेना के आधुनिक हेलिकॉप्टर युद्धाभ्यास करते हुए। अमर उजाल?
विज्ञापन
विस्तार
आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब में भारतीय थल और वायु सेना ने संयुक्त अभ्यास किया। शुक्रवार को दोनों सेनाओं ने दुश्मन के गढ़ों को नष्ट करने के लिए सटीक आक्रमणों का प्रदर्शन किया। इसमें थल सेना के आधुनिक टैंकों के साथ ही अपाचे 64-ई और वायु सेना के हल्के हेलिकॉप्टर डब्ल्यूएसआई भी शामिल हुए।
Trending Videos
भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खरगा कोर ने गगन स्ट्राइक का आयोजन किया। इसमें भारतीय थल सेना और वायु सेना के बीच एक संयुक्त अभ्यास किया गया। चार दिन तक चले इस अभ्यास में अपाचे 64-ई और आधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर डब्ल्यूएसआई ने शक्तिशाली हथियारों के साथ शामिल होकर अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। युद्ध अभ्यास की विशेष बात यह रही कि इसमें दुश्मन के गढ़ों को नष्ट करने का अभ्यास करने वाली थल सेना के समर्थन में युद्धाभ्यास को हवाई सहायक के रूप में नियोजित किया गया। इस तरह के अभ्यास शत्रु के लिए एक मुश्किल स्थिति पैदा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, खरगा कोर ने इस अभ्यास का नेतृत्व किया। अभ्यास को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (पश्चिमी कमान) नव के खंडूरी ने भी देखा। इस दौरान उन्होंने लड़ाकू बलों को इस तरह की अवधारणाओं के विकास को जारी रखने और हमारी पश्चिमी सीमाओं पर किसी भी आकस्मिक आक्रमण का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।