{"_id":"614108398ebc3efefb70faa1","slug":"land-dispute-cousin-fired-bullets-injured-chandigarh-referee-pkl-office-news-pkl4267834136","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन विवाद : चचेरे भाई ने बरसाईं गोलियां, जख्मी चंडीगढ़ रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन विवाद : चचेरे भाई ने बरसाईं गोलियां, जख्मी चंडीगढ़ रेफर
विज्ञापन

विज्ञापन
पिंजौर। विश्वकर्मा कॉलोनी में जमीनी विवाद के चलते घर के बरामदे में एक्टिवा खड़ी कर रहे व्यक्ति पर चचेरे भाई ने तीन गोलियां चला दीं। इसके बाद कुराली निवासी आरोपी फरार हो गया। दोनों टांगों पर गोलियां लगने के कारण बृजलाल धीमान जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन उन्हें कालका के सरकारी अस्पताल में ले गए। यहां से डॉक्टराें की ओर से उसे चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां वह उपचाराधीन है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल बृजलाल की पत्नी अविनाश कौर व बेटे विक्रमजीत ने बताया कि उनके घर में मंगलवार को हवन की तैयारियां चल रही थीं। सुबह करीब सवा 9 बजे वे पूजा का सामान बाजार से लेकर आए थे और जब उसके पिता अपनी स्कूटी को अंदर बरामदे में करने लगे तो उनके पिता बृजलाल धीमान के चचेरे भाई आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गोला ने उसके पिता पर तीन गोलियां चला दीं। गोलियां पिता की दोनों टांगों पर लगी हैं।
हमलावर ने कपड़े ढक रखा था स्कूटी का नंबर
परिजनों ने बताया कि आरोपी भी स्कूटी पर था और उसने स्कूटी की नंबर प्लेट को कपड़े से ढककर रखने के साथ साथ हेलमेट पहना था। परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि प्रॉपर्टी के चलते आरोपी ने हमला किया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, थाना प्रभारी पिंजौर ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आ रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पहले भी व्यक्ति पर हमला कर चुका है आरोपी
परिजनों ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी को लेकर किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं हैं। आरोपी से पहले कह चुके हैं कि उन्हें कोई प्रॉपर्टी नहीं चाहिए। आरोपी क्रिमनल किस्म का व्यक्ति है और पहले किसी अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर चुका है।

Trending Videos
घायल बृजलाल की पत्नी अविनाश कौर व बेटे विक्रमजीत ने बताया कि उनके घर में मंगलवार को हवन की तैयारियां चल रही थीं। सुबह करीब सवा 9 बजे वे पूजा का सामान बाजार से लेकर आए थे और जब उसके पिता अपनी स्कूटी को अंदर बरामदे में करने लगे तो उनके पिता बृजलाल धीमान के चचेरे भाई आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गोला ने उसके पिता पर तीन गोलियां चला दीं। गोलियां पिता की दोनों टांगों पर लगी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमलावर ने कपड़े ढक रखा था स्कूटी का नंबर
परिजनों ने बताया कि आरोपी भी स्कूटी पर था और उसने स्कूटी की नंबर प्लेट को कपड़े से ढककर रखने के साथ साथ हेलमेट पहना था। परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि प्रॉपर्टी के चलते आरोपी ने हमला किया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, थाना प्रभारी पिंजौर ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आ रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पहले भी व्यक्ति पर हमला कर चुका है आरोपी
परिजनों ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी को लेकर किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं हैं। आरोपी से पहले कह चुके हैं कि उन्हें कोई प्रॉपर्टी नहीं चाहिए। आरोपी क्रिमनल किस्म का व्यक्ति है और पहले किसी अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर चुका है।