{"_id":"6956da3cbc97d295c009c258","slug":"leopards-terrorize-balag-panchayat-nights-spent-guarding-livestock-panchkula-news-c-87-1-spkl1029-131184-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बालग पंचायत में तेंदुओं की दहशत, पशुओं की रखवाली में कट रहीं रातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बालग पंचायत में तेंदुओं की दहशत, पशुओं की रखवाली में कट रहीं रातें
विज्ञापन
एआई इमेज
विज्ञापन
जंगल से गांवों में रात के वक्त दो-तीन तेंदुओं की आवाजाही से ग्रामीण चिंतित
संवाद न्यूज एजेंसी
मोरनी। मोरनी क्षेत्र की बालग पंचायत में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल से सटे गांवों में तेंदुओं की नियमित आवाजाही से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि जंगल में मौजूद दो से तीन तेंदुए अक्सर रात के समय गांव की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिससे पालतू पशुओं की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुओं के डर से पशुओं को खुला छोड़ना मुश्किल हो गया है। कई परिवार रातभर जागकर पशुओं की निगरानी कर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों में भी बाहर निकलने का डर बना हुआ है, जिससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
पंचायत के सरपंच कृष्ण शर्मा ने बताया कि बालग पंचायत के आसपास के जंगलों में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है। तेंदुए अक्सर गांव के नजदीक आ जाते हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तेंदुओं की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने, पिंजरे लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि किसी कोई घटना न हो।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मोरनी। मोरनी क्षेत्र की बालग पंचायत में तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल से सटे गांवों में तेंदुओं की नियमित आवाजाही से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि जंगल में मौजूद दो से तीन तेंदुए अक्सर रात के समय गांव की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिससे पालतू पशुओं की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुओं के डर से पशुओं को खुला छोड़ना मुश्किल हो गया है। कई परिवार रातभर जागकर पशुओं की निगरानी कर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों में भी बाहर निकलने का डर बना हुआ है, जिससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत के सरपंच कृष्ण शर्मा ने बताया कि बालग पंचायत के आसपास के जंगलों में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है। तेंदुए अक्सर गांव के नजदीक आ जाते हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तेंदुओं की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने, पिंजरे लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि किसी कोई घटना न हो।