{"_id":"62f567832dab576ba4332c9e","slug":"medical-college-will-be-built-in-malerkotla-and-agriculture-college-in-kalanaur-panchkula-news-pkl4593115170","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मालेरकोटला में मेडिकल कॉलेज और कलानौर में कृषि कॉलेज होगा स्थापित, सीएम भगवंत मान ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: मालेरकोटला में मेडिकल कॉलेज और कलानौर में कृषि कॉलेज होगा स्थापित, सीएम भगवंत मान ने दी मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Fri, 12 Aug 2022 02:03 AM IST
विज्ञापन
सार
मालेरकोटला में कोट शेरवानी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने आशा जताई कि यह मेडिकल कॉलेज पंजाब और खासतौर पर मालवा क्षेत्र को मानक स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मालेरकोटला जिले में मेडिकल कॉलेज और कलानौर (गुरदासपुर) में कृषि कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार को यह फैसला मुख्यमंत्री ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया।

Trending Videos
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि मालेरकोटला में कोट शेरवानी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मेडिकल कॉलेज पंजाब और खासतौर पर मालवा क्षेत्र को मानक स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। भगवंत मान ने यह भी कहा कि यह कॉलेज मालेरकोटला को देश के नक्शे पर चिकित्सा शिक्षा के केंद्र के रूप में उभारेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुरदासपुर के कलानौर कस्बे में कृषि कॉलेज स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे प्रमुख शैक्षिक संस्थान समय की जरूरत हैं, जिससे इसकी तरक्की और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित बन सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित बनाएं कि केंद्र सरकार की सहायता से बन रहे इन दोनों गौरवमयी प्रोजेक्टों का काम समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं है और राज्य के सर्वांगीण विकास को और गति दी जाएगी।