{"_id":"68fe4a75fb59f52fae09b2f6","slug":"punjab-bans-the-sale-of-all-112-medicinesaction-taken-after-failing-quality-tests-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-854433-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पंजाब में सभी 112 दवाओं की बिक्री पर रोक, क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के बाद कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: पंजाब में सभी 112 दवाओं की बिक्री पर रोक, क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के बाद कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में बनी उन सभी 112 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है जो क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं।
दवाएं
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में बनी उन सभी 112 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है जो क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट में 112 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के साथ-साथ एक दवा नकली भी मिली थी। इनमें पंजाब में बने तीन कफ सिरप समेत 11 दवाएं भी शामिल थीं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अस्पतालों व डॉक्टरों को भी सलाह दी गई है कि इनको किसी भी मरीज पर इस्तेमाल न किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी दुकान पर इन दवाओं की बिक्री पाई जाती है तो इस संबंध में तुरंत सेहत विभाग को सूचित किया जाए। सीडीएससीओ की रिपोर्ट के अनुसार दवाओं के केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 52 और राज्य प्रयोगशालाओं में 60 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। केंद्र सरकार की तरफ से हर माह दवा के नमूने लिए जाते हैं जिसमें राज्यों की मदद भी ली जाती है। जांच में मानक से कम या फर्जी दवा मिलने पर उसे तुरंत बाजार से हटाया जाता है। लोगों से केंद्र ने अपील की है कि सिर्फ लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से ही दवाएं खरीदें।