{"_id":"67150b3016ab9592c40da717","slug":"sandeep-kausik-from-panchkula-observes-karwa-chauth-fast-for-his-wife-karwa-chauth-special-story-2024-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2024: पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति ने रखा करवा चौथ का व्रत, पांच साल इस रस्म को निभा रहे विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth 2024: पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति ने रखा करवा चौथ का व्रत, पांच साल इस रस्म को निभा रहे विकास
अक्षय जाधव, संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 20 Oct 2024 07:23 PM IST
सार
Karwa Chauth 2024: आज करवा चौथ है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिनें करवा चौथ का व्रत करती हैं। वहीं, पंचकूला के विकास कौशिक ऐसे पति हैं जो अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करते हैं।
विज्ञापन
विकास कौशिक और रेखा कौशिक।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Karwa Chauth 2024: क्या आप जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत केवल सुहागिन महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी रख सकते हैं। पुरुष भी अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत कर सकते हैं। करवा चौथ का व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। वहीं पति भी बिल्कुल इसी तरह पूरा दिन बिना कुछ खाए पीए व्रत कर सकते हैं।
Trending Videos
आइए आपको ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं जो अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। पंचकूला के रहने वाले विकास कौशिक अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। वह पत्नी की लंबी उम्र का कामना और दोनों के खुशहाल जीवन के लिए ऐसा करते हैं। पंचकूला के सेक्टर-12ए के रहने वाले पति और पत्नी दोनों एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। विकास कौशिक और रेखा कौशिक एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत विधि विधान के साथ हर साल रखते हैं। विकास कौशिक हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में फाइनेंस हेड के पद पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कौशिक ने बताया कि पत्नी का ही कर्तव्य नहीं होता की वह पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखे बल्कि करवा चौथ का व्रत पति को भी अपनी पत्नी के लिए रखना चाहिए। जो महिला अपने पति के लिए पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर व्रत रखती है। पति को भी उतने ही प्यार के साथ उनके लिए व्रत रखना चाहिए। विकास कौशिक 2019 से हर साल करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं। वह चांद निकलने के बाद पूरे विधि विधान के साथ एक साथ मिलकर व्रत को खोलते हैं।
विकास कौशिक ने बताया कि उन्होंने जब अपनी पत्नी को बताया कि वह भी उनके लिए व्रत रखेंगे तो उनकी पत्नी ने व्रत रखने के लिए मना किया था। रेखा कौशिक ने कहा कि यह व्रत पत्नियां ही रखती हैं। उन्होंने जवाब में कहा कि जैसे आप मेरे लिए भूखे प्यासे रहकर व्रत रखती हैं वैसे ही मैं व्रत रखूंगा। शास्त्रों में लिखा है कि जो भी आपके नजदीक हैं आप उनके लिए व्रत रख सकते हैं, जरूरी नहीं की पत्नी ही व्रत रखे। इसके बाद उन्होंने भी व्रत रखना शुरू किया।
पति-पत्नी में बढ़ता है प्यार
विकास कौशिक ने बताया कि युवाओं को व्रत जरूर रखना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी खुशी से गुजरे। इससे शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलने लगती है। आपस में एक-दूसरे का मान सम्मान बढ़ता है और एक-दूसरे को समझते हैं। आजकल तलाक के केस काफी ज्यादा आ रहे हैं। अगर पति-पत्नी आपस में एक-दूसरे की इज्जत करें तो यह रिश्ता और अच्छे से निभाया जा सकता है। साल में एक दिन ऐसा होता है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के प्रति प्यार को समर्पित करते हैं।
दूसरों को भी व्रत के लिए करते हैं प्रेरित
विकास कौशिक ने बताया कि उनकी शादी 19 मार्च 2018 को जींद में हुई थी। उनका एक बेटा है। वह 2004 से पंचकूला सेक्टर-12ए में रह रहे हैं। हर साल करवा चौथ से पहले वह परिवार सहित घूमने के लिए जाते हैं। इस बार वह अपने परिवार को काठमांडू घूमाने के लिए लेकर गए थे वहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए। विकास कौशिक ने बताया कि वह लोगों को व्रत रखने के लिए भी प्रेरित करते हैं।