{"_id":"62912c5ec09fd82dbc47426b","slug":"sangrur-parliamentary-by-election-sad-chief-sukhbir-badal-will-make-electoral-strategy-panchkula-news-pkl451942156","type":"story","status":"publish","title_hn":"संगरूर संसदीय उपचुनाव: शिअद प्रधान सुखबीर बादल बनाएंगे चुनावी रणनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संगरूर संसदीय उपचुनाव: शिअद प्रधान सुखबीर बादल बनाएंगे चुनावी रणनीति
विज्ञापन

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शुक्रवार को सभी पंथक और पंजाब समर्थक राजनीतिक दलों को एकजुट करने के लिए पांच सदस्यीय तालमेल कमेटी का गठन किया। कोर कमेटी की बैठक में इसके साथ ही शिअद प्रधान को संगरूर लोकसभा के उपचुनाव के सभी पहलुओं पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया।
बैठक के बाद शिअद अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने पत्रकारों को बताया कि तालमेल कमेटी अन्य सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से बात करेगी ताकि उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव के लिए एक संयुक्त रणनीति बना सके। शिरोमणि अकाली दल इस चुनाव को पंजाब बनाम दिल्ली और पंथ और पंजाब विरोधी ताकतों के आशीर्वाद से संचालित सक्रिय पंथ के दुश्मनों को नाकाम करने और हराने के लिए एक अवसर है, इन ताकतों ने न केवल अपने झूठे प्रचार से राज्य के लोगों को मूर्ख बनाकर धोखा दिया है बल्कि यह खालसा पंथ और इसकी विरासत को अंदर से कमजोर करना चाहते हैं।
इससे पहले कोर कमेटी ने दिवंगत अकाली नेता जत्थेदार तोता सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई। सुखबीर बादल द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी में बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जत्थेदार सिकंदर सिंह मलूका, इकबाल सिंह और विरसा सिंह वल्टोहा को शामिल किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बैठक के बाद शिअद अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने पत्रकारों को बताया कि तालमेल कमेटी अन्य सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से बात करेगी ताकि उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव के लिए एक संयुक्त रणनीति बना सके। शिरोमणि अकाली दल इस चुनाव को पंजाब बनाम दिल्ली और पंथ और पंजाब विरोधी ताकतों के आशीर्वाद से संचालित सक्रिय पंथ के दुश्मनों को नाकाम करने और हराने के लिए एक अवसर है, इन ताकतों ने न केवल अपने झूठे प्रचार से राज्य के लोगों को मूर्ख बनाकर धोखा दिया है बल्कि यह खालसा पंथ और इसकी विरासत को अंदर से कमजोर करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले कोर कमेटी ने दिवंगत अकाली नेता जत्थेदार तोता सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई। सुखबीर बादल द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी में बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जत्थेदार सिकंदर सिंह मलूका, इकबाल सिंह और विरसा सिंह वल्टोहा को शामिल किया गया है।