{"_id":"681d1430cecf9b7925057fa4","slug":"work-on-the-200-bed-hostel-which-was-halted-for-a-year-due-to-lack-of-budget-has-started-panchkula-news-c-87-1-pan1001-122420-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बजट की कमी के कारण एक साल रुके 200 बेड के हॉस्टल का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बजट की कमी के कारण एक साल रुके 200 बेड के हॉस्टल का काम शुरू
विज्ञापन


Trending Videos
पंचकूला। सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैयार हो रहे 200 बेड के हॉस्टल का काम शुरू हो गया है। बिल्डिंग के सातों फ्लोर का स्ट्रक्चर 2024 में ही तैयार हो गया था, लेकिन एक साल से बजट की कमी के कारण काम कांट्रैक्टर ने रोक दिया था। बजट जारी होने के बाद हॉस्टल का काम दोबारा शुरू हुआ है। इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैयार हो चुके स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हॉस्टल का काम पूरा होते ही यहां नेशनल, वर्ल्ड व ओलंपिक की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों को तैयारी के साथ साथ रिहायशी हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेल नर्सरी भवन बनाने की जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दी गई है। इसपर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है।
केआईएससीई के खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) पंचकूला में खुल गया है। इनमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने तीन खेलों एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और बैडमिंटन को शामिल किया है। तीनों खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को रिहायशी खेल नर्सरी में रहने की भी सुविधा मिलेगी। यहां प्रदेश से चुने करीब 100 महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन अभी हॉस्टल की सुविधा न होने के कारण पुराने हॉस्टल में ही किसी तरह कुछ खिलाड़ियों को रहना पड़ रहा है।
केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य के खेल विभाग की होगी
केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य के खेल विभाग के पास है। साथ ही केंद्र सरकार जिन ओलंपिक खेलों को सपोर्ट कर रही है, उन खेलों के टैलेंट को तराशने की जिम्मेदारी भी राज्य की ही होगी। कोच, सपोर्ट स्टाफ, खेल इक्यूपमेंट और बुनियादी सुविधाएं खेलो इंडिया स्कीम के तहत दी गई हैं। वहीं खिलाड़ियों के परफॉरर्मेंस, सुविधाओं और ट्रेनिंग पर नजर रखने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) एक स्पेशल टीम कुछ दिन पहले आई थी।
सेक्टर-3 के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 200 बेड का रिहायशी हॉस्टल खिलाड़ियों के लिए तैयार किया जाएगा। करीब 22 करोड़ रुपये की से तैयार हो रहे हॉस्टल का काम मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। -अशोक राणा, एससी एचएसवीपी पंचकूला
विज्ञापन
Trending Videos
केआईएससीई के खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) पंचकूला में खुल गया है। इनमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने तीन खेलों एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और बैडमिंटन को शामिल किया है। तीनों खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को रिहायशी खेल नर्सरी में रहने की भी सुविधा मिलेगी। यहां प्रदेश से चुने करीब 100 महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन अभी हॉस्टल की सुविधा न होने के कारण पुराने हॉस्टल में ही किसी तरह कुछ खिलाड़ियों को रहना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य के खेल विभाग की होगी
केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य के खेल विभाग के पास है। साथ ही केंद्र सरकार जिन ओलंपिक खेलों को सपोर्ट कर रही है, उन खेलों के टैलेंट को तराशने की जिम्मेदारी भी राज्य की ही होगी। कोच, सपोर्ट स्टाफ, खेल इक्यूपमेंट और बुनियादी सुविधाएं खेलो इंडिया स्कीम के तहत दी गई हैं। वहीं खिलाड़ियों के परफॉरर्मेंस, सुविधाओं और ट्रेनिंग पर नजर रखने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) एक स्पेशल टीम कुछ दिन पहले आई थी।
सेक्टर-3 के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 200 बेड का रिहायशी हॉस्टल खिलाड़ियों के लिए तैयार किया जाएगा। करीब 22 करोड़ रुपये की से तैयार हो रहे हॉस्टल का काम मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। -अशोक राणा, एससी एचएसवीपी पंचकूला