{"_id":"68c5d7f4d921a4419508fe38","slug":"19646-cases-settled-in-national-lok-adalat-panipat-news-c-244-1-pnp1012-143676-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 19,646 मुकदमों का निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 19,646 मुकदमों का निपटारा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। राष्ट्रीय लोक अदालत में पानीपत और सब डिवीजन समालखा में 19,646 मुकदमों का निस्तारण आपसी समझौते से किया गया है। जिनमें 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के विवादों का निपटान हुआ। लोक अदालत में 23,154 मामलों को निस्तारण के लिए चिह्नित किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत और सब डिवीजन समालखा में 23,154 मुकदमों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित करने के लिए चिह्नित किया गया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में यह लोक अदालत शुरू हुई।
जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह, एसीजेएम याचना, प्रिंसिपल जज पारिवारिक न्यायालय पूजा सिंगला, सिविल जज (जूनियर डिविजन) रूपा एवं अनुराधा, व सिविल जज (सीनियर डिविजन) समालखा संजय ने मामलों का निस्तारण कराया। लोक अदालत में लंबित व पूर्व मुकदमे से जुड़े दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवाद, उपभोक्ता आयोग के मामले और घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे अपराधों से संबंधित केस भी शामिल किए गए।

Trending Videos
पानीपत। राष्ट्रीय लोक अदालत में पानीपत और सब डिवीजन समालखा में 19,646 मुकदमों का निस्तारण आपसी समझौते से किया गया है। जिनमें 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के विवादों का निपटान हुआ। लोक अदालत में 23,154 मामलों को निस्तारण के लिए चिह्नित किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत और सब डिवीजन समालखा में 23,154 मुकदमों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित करने के लिए चिह्नित किया गया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में यह लोक अदालत शुरू हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह, एसीजेएम याचना, प्रिंसिपल जज पारिवारिक न्यायालय पूजा सिंगला, सिविल जज (जूनियर डिविजन) रूपा एवं अनुराधा, व सिविल जज (सीनियर डिविजन) समालखा संजय ने मामलों का निस्तारण कराया। लोक अदालत में लंबित व पूर्व मुकदमे से जुड़े दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवाद, उपभोक्ता आयोग के मामले और घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे अपराधों से संबंधित केस भी शामिल किए गए।