{"_id":"68615c971c23498cdb03ddd9","slug":"accused-arrested-in-usha-murder-case-at-panipat-2025-06-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Usha Murder Case: प्रेमी ने गला रेतकर की प्रेमिका की हत्या, साड़ी बांधकर हुआ फरार, लिव इन में रहते थे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Usha Murder Case: प्रेमी ने गला रेतकर की प्रेमिका की हत्या, साड़ी बांधकर हुआ फरार, लिव इन में रहते थे दोनों
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 29 Jun 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
उषा हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार रात को रिफाइनरी रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात के दिन भी मृतका ने उसके साथ झगड़ा किया था। जिस कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

उषा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के गंगाराम कॉलोनी में हुई उषा की हत्या के आरोपी लिव इन पार्टनर महेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार रात को रिफाइनरी रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोज-रोज की लड़ाई से तंग आ गया था। वारदात के दिन भी मृतका ने उसके साथ झगड़ा किया था। जिस कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोमवार को पूरे मामले का खुलासा करेगी।
27 जून को मिला था उषा का शव
काबड़ी रोड निवासी सलिंद्र ने थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज करवाया था। सलिंद्र का कहना था कि गंगाराम कॉलोनी में उसका मकान है। जिसके कमरे किराये पर दे रखें हैं। मकान के कमरा नंबर 25 में फिरोजाबाद जिले के केलई गांव निवासी उषा रहती थी। जिसके साथ महेंद्र नाम का एक युवक भी रहता था। 27 जून को जब वह मकान पर पहुंचा तो ग्रिल से एक साड़ी बंधी थी। जब वह कमरा नंबर 25 में पहुंचा तो वहां पर उषा का शव पड़ा था। महेंद्र कमरे से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच में पता चला था कि उषा की गला रेतकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
27 जून को मिला था उषा का शव
काबड़ी रोड निवासी सलिंद्र ने थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज करवाया था। सलिंद्र का कहना था कि गंगाराम कॉलोनी में उसका मकान है। जिसके कमरे किराये पर दे रखें हैं। मकान के कमरा नंबर 25 में फिरोजाबाद जिले के केलई गांव निवासी उषा रहती थी। जिसके साथ महेंद्र नाम का एक युवक भी रहता था। 27 जून को जब वह मकान पर पहुंचा तो ग्रिल से एक साड़ी बंधी थी। जब वह कमरा नंबर 25 में पहुंचा तो वहां पर उषा का शव पड़ा था। महेंद्र कमरे से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच में पता चला था कि उषा की गला रेतकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को आरोपी हुआ गिरफ्तार
एसपी ने इस मामले की जांच सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी। टीम आरोपी महेंद्र की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो पता चला कि महेंद्र यूपी के बदायूं जिले के अमरदई गांव का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। शनिवार देर शाम को पुलिस ने रिफाइनरी रोड के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतका के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। वह रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ गया था। जिस कारण उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में ग्रिल में साड़ी बांधकर वह नीचे उतरा था और भाग गया था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही चाकू बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
गंगाराम कॉलोनी में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। -सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय
ये भी पढ़ें: Haryana: गला रेतकर हत्या, किराए के मकान में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच
एसपी ने इस मामले की जांच सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी। टीम आरोपी महेंद्र की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो पता चला कि महेंद्र यूपी के बदायूं जिले के अमरदई गांव का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। शनिवार देर शाम को पुलिस ने रिफाइनरी रोड के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतका के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। वह रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ गया था। जिस कारण उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में ग्रिल में साड़ी बांधकर वह नीचे उतरा था और भाग गया था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही चाकू बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
गंगाराम कॉलोनी में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। -सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय
ये भी पढ़ें: Haryana: गला रेतकर हत्या, किराए के मकान में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच