{"_id":"697bc6f08d160766dc0fe4f1","slug":"amritsar-express-arrives-five-hours-late-passengers-upset-panipat-news-c-244-1-pnp1011-151353-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: अमृतसर एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: अमृतसर एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से आई, यात्री परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। ट्रेनें आए दिन घंटों की देरी से आ रही हैं। लंबे रूट समेत दैनिक ट्रेन भी घंटों की देरी से आ रही हैं। ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों को अपना कीमती समय खराब करना पड़ रहा है। वीरवार को गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत 23 ट्रेनें देरी से आईं। यात्री सुरेंद्र और मनदीप ने बताया कि उनकी ट्रेन तीन घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। इतनी देरी में तो वह अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके और समय भी खराब न हो।
ये ट्रेनें आई देरी से
अमृतसर एक्सप्रेस पांच घंटे, गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और दिल्ली पानीपत एमईएमयू तीन घंटे की देरी से आईं। बीकानेर एक्सप्रेस आधा घंटा, शान ए पंजाब डेढ़ घंटा और नेताजी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट, जम्मू तवी एक्सप्रेस पौना घंटा और कालका शताब्दी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस दो घंटे और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू पौने दो घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 52 मिनट, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू 50 मिनट और गीता जयंती एक्सप्रेस 1.53 घंटे की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, कुरुक्षेत्र जंक्शन गीता जयंती एक्सप्रेस चार घंटे और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। सचखंड एक्सप्रेस एक घंटा, हिमाचल एक्सप्रेस 36 मिनट और टाटानगर एक्सप्रेस 42 मिनट की देरी से आई। दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 51 मिनट और हीराकुंड एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई।
कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।
Trending Videos
ये ट्रेनें आई देरी से
अमृतसर एक्सप्रेस पांच घंटे, गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और दिल्ली पानीपत एमईएमयू तीन घंटे की देरी से आईं। बीकानेर एक्सप्रेस आधा घंटा, शान ए पंजाब डेढ़ घंटा और नेताजी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट, जम्मू तवी एक्सप्रेस पौना घंटा और कालका शताब्दी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस दो घंटे और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू पौने दो घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 52 मिनट, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू 50 मिनट और गीता जयंती एक्सप्रेस 1.53 घंटे की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, कुरुक्षेत्र जंक्शन गीता जयंती एक्सप्रेस चार घंटे और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। सचखंड एक्सप्रेस एक घंटा, हिमाचल एक्सप्रेस 36 मिनट और टाटानगर एक्सप्रेस 42 मिनट की देरी से आई। दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 51 मिनट और हीराकुंड एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।