{"_id":"697bc7ad15cf76bc6d077854","slug":"no-trace-of-auto-driver-accused-of-abandoning-two-year-old-girl-panipat-news-c-244-1-pnp1012-151345-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दो साल की मासूम बच्ची को छोड़ने के आरोपी ऑटो चालक का सुराग नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दो साल की मासूम बच्ची को छोड़ने के आरोपी ऑटो चालक का सुराग नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। दो साल की मासूम को सड़क पर छोड़ने के आरोपी संदिग्ध ऑटो चालक का वीरवार को दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। सेक्टर-13-17 पुलिस और बाल कल्याण समिति द्वारा लगातार बच्ची के माता-पिता की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया, लेकिन ऑटो की पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस अब जीटी रोड से क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटी है।
मंगलवार रात को करीब 12 बजे एक ऑटो चालक दो साल की मासूम को सेक्टर-13-17 की सड़क पर छोड़कर चला गया था। सड़क पर बच्ची मिलने की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर जांच की थी, साथ ही बाल कल्याण समिति को भी इसकी जानकारी दी थी। ऑटो चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी, लेकिन बच्ची को छोड़ने वाले ऑटो चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा था।
बाल कल्याण समिति ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बाल देखभाल केंद्र भेज दिया था। जहां पर बच्ची से भी बात करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बच्ची को बोल नहीं पा रही है। जिस कारण वह अपना नाम तक नहीं बता पाई। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन केदार दत्त कौशिक ने बताया पुलिस के सहयोग से बच्ची के माता-पिता को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं सेक्टर-13-17 प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। अभी टोल की ओर से आने वाली सड़क पर भी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे ऑटो की पहचान की जा सके।
Trending Videos
मंगलवार रात को करीब 12 बजे एक ऑटो चालक दो साल की मासूम को सेक्टर-13-17 की सड़क पर छोड़कर चला गया था। सड़क पर बच्ची मिलने की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर जांच की थी, साथ ही बाल कल्याण समिति को भी इसकी जानकारी दी थी। ऑटो चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी, लेकिन बच्ची को छोड़ने वाले ऑटो चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल कल्याण समिति ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बाल देखभाल केंद्र भेज दिया था। जहां पर बच्ची से भी बात करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बच्ची को बोल नहीं पा रही है। जिस कारण वह अपना नाम तक नहीं बता पाई। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन केदार दत्त कौशिक ने बताया पुलिस के सहयोग से बच्ची के माता-पिता को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं सेक्टर-13-17 प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। अभी टोल की ओर से आने वाली सड़क पर भी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे ऑटो की पहचान की जा सके।