{"_id":"68c732fb58edd445900641bd","slug":"create-fake-id-to-avoid-tollcreate-fake-id-to-avoid-toll-panipat-news-c-244-1-pnp1012-143735-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टोल से बचने के लिए बनवाए फर्जी आईडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टोल से बचने के लिए बनवाए फर्जी आईडी
विज्ञापन

टोल कर्मियों द्वारा पकड़ी गई फर्जी आईडी। संवाद
विज्ञापन
सनौली (पानीपत)। एनएच 709एडी हाईवे तामसाबाद टोल प्लाजा पर टोल बचाने के लिए वाहन चालकों ने आस-पास के गांवों के पते पर फर्जी आईडी तैयार करा ली।
जब टोल पर तैनात कर्मचारियों ने सख्ती की तो तीन दिन में 250 से अधिक फर्जी आईडी मिलीं। वाहन चालक आईडी को टोल पर ही छोड़कर चले गए हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक अब फर्जी आईडी लेकर पहुंचा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टोल पर तैनात कर्मचारी आशीष जायसवाल, प्रियांशु, विक्रम ने बताया कि चार दिन पहले तामशाबाद टोल पर सनौली ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे। उन्होंने गांवों के लोगों से टोल न वसूलने की मांग की थी। जिसके बाद सनौली ब्लॉक के आसपास के वाहन चालकों के लिए अब उन्हें अपने वाहन पर फास्ट टैग लगवाकर उन्हें अपनी लोकल होने की आईडी दिखाने को कहा था। तीन दिन में ही छूट के चक्कर में करीब 250 वाहन चालकों ने उन गांवों के नामों से फर्जी आईडी तैयार कर ली।
जब टोल कर्मियों ने सख्ती की तो वह आईडी मौके पर छोड़कर चले गए। टोल कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। ऐसा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। संवाद

Trending Videos
जब टोल पर तैनात कर्मचारियों ने सख्ती की तो तीन दिन में 250 से अधिक फर्जी आईडी मिलीं। वाहन चालक आईडी को टोल पर ही छोड़कर चले गए हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक अब फर्जी आईडी लेकर पहुंचा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टोल पर तैनात कर्मचारी आशीष जायसवाल, प्रियांशु, विक्रम ने बताया कि चार दिन पहले तामशाबाद टोल पर सनौली ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे। उन्होंने गांवों के लोगों से टोल न वसूलने की मांग की थी। जिसके बाद सनौली ब्लॉक के आसपास के वाहन चालकों के लिए अब उन्हें अपने वाहन पर फास्ट टैग लगवाकर उन्हें अपनी लोकल होने की आईडी दिखाने को कहा था। तीन दिन में ही छूट के चक्कर में करीब 250 वाहन चालकों ने उन गांवों के नामों से फर्जी आईडी तैयार कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब टोल कर्मियों ने सख्ती की तो वह आईडी मौके पर छोड़कर चले गए। टोल कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। ऐसा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। संवाद