{"_id":"68cb1b07e2b5a3bafe0cf3c0","slug":"daughter-in-law-got-her-father-in-law-murdered-for-opposing-her-love-affair-panipat-news-c-246-1-sknl1018-143975-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: प्रेम संबंधों का विरोध करने पर पुत्रवधु ने करा दी ससुर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: प्रेम संबंधों का विरोध करने पर पुत्रवधु ने करा दी ससुर की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन

आरोपी महिला को कोर्ट में लेकर जाती सीआईए-1 की टीम। संवाद
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। गांव घेसपुर में 12 सितंबर की रात को 65 वर्षीय वृद्ध ओमप्रकाश पाल की हत्या अज्ञात ने नहीं, बल्कि उनकी पुत्रवधु ललिता ने प्रेमी करतार सिंह से कराई थी। उसने हत्या की साजिश अपने प्रेमी करतार सिंह के साथ रची थी क्योंकि मृतक ओमप्रकाश को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला गया था। बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो बदनामी के डर से ललिता व उसके प्रेमी करतार सिंह ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। जिस दिन वारदात को वारदात को अंजाम दिया गया उस दिन ललिता घर पर ही थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद प्रेमी करतार सिंह ने इसकी जानकारी ललिता को दे दी।
सुबह जब ससुर ओमप्रकाश का शव चारपाई से मिला तो सबसे ज्यादा दुख होने का शोक ललिता ही जता रही थी। वह बार-बार गांव के अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप मढ़ रही थी। इससे पुलिस को ललिता पर शक हो गया और उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की तो ललिता ने सारी सच्चाई बता दी। इस मामले का खुलासा डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। इस पर पुलिस ने ललिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं उसका प्रेमी करतार सिंह अभी फरार है। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हो चुका है। हत्या से चार दिन पहले बाड़े के कुत्ते पर कुल्हाड़ी से हमले की घटना भी इसी साजिश का हिस्सा बताई जा रही है।
-- -- -- --
पुत्रवधु ने खुद फोन करके पुलिस को बुलाया
घर से 200 मीटर की दूरी पर 12 सितंबर की रात ओमप्रकाश अपने भेड़-बकरियों के बाड़े में सो रहा था। सुबह करीब 5 बजे नौकर ने उन्हें खून से लथपथ चारपाई के नीचे पड़े देखा। बुजुर्ग के गले और सिर पर तेज धारदार हथियार से वार किए गए थे। सूचना मिलने पर परिजन बाड़े में पहुंचे और पुत्रवधू ललिता ने पुलिस को जानकारी दी और गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। उसने कहा कि आरोपी उसके पति प्रदीप पाल को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन गलती से ससुर की जान ले ली। इस पर परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। उधर, परिजनों को यह खुलासा सदमे की तरह लगा। ललिता के पति प्रदीप पाल ने कहा, हमने सोचा भी न था कि घर का ही कोई ऐसा कर सकता है।
-- -- -
तीन साल से करतार के साथ थे अवैध संबंध
डीएसपी रजत गुलिया की अगुवाई में चल रही जांच में अब सच्चाई सामने आई है। डीएसपी ने बताया, पुत्रवधु ललिता पिछले तीन साल से दीपक कॉलोनी निवासी करतार सिंह के साथ प्रेम प्रसंग में थी। यह बात उसके ससुर ओमप्रकाश को पता चल गई थी, जिसके बाद वे दोनों के रिश्ते का विरोध करने लगे। ललिता और करतार ने मिलकर ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वारदात की रात गुरुवार को ललिता घर पर ही थी, जबकि उसका प्रेमी करतार सिंह रात 12 बजे के बाद तेजधार हथियार लेकर भेड़ों के बाड़े में घुसा। वहां पर ललिता का ससुर सोया हुआ था। प्रेमी करतार सिंह ने ससुर ओमप्रकाश की गर्दन पर कई वार किए और हथियार लेकर वहां से भाग गया।
-- -
पुलिस में बेटे ने यह दिए थे बयान
घेसपुर चुंगी कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग चार वर्ष पहले घेसपुर चुंगी कॉलोनी में घर बनाया था। उसके पिता भेड़-बकरियां पालने का काम करते हैं। वीरवार की रात को उसके पिता घर से थोड़ी दूरी पर खुले में भेड़ बकरियों की रखवाली के लिए रात के समय चारपाई बिछाकर सोये हुए थे। इसी दौरान किसी ने उनके पिता ओमप्रकाश की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। वहीं पास में ही उनका पालतू कुत्ता जिम्मी बैठा हुआ था, उसे भी किसी ने तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया।
-- -- --
पोते अंकुश पर गांव जुब्बल के कुछ लोगों ने लगाया था भेड़-बकरियों को मारने का आरोप
मृतक के बेटे प्रदीप पाल का कहना है उनके बड़े भाई महेंद्र कुमार के बेटे अंकुश कुमार (19) पर गांव जुब्बल के कुछ लोगों ने उनकी भेड़ बकरियों को मारे जाने के आरोप लगाए थे। जिससे परेशान होकर अंकुश ने दबाव के चलते नहर में छलांग लगा दी थी। 20 अगस्त को अंकुश का शव पश्चिमी यमुना नहर में काछुआ से बरामद हुआ था। उन्होंने थाना रादौर में कुछ लोगों के विरूद्ध अंकुश को परेशान करने व उसे धमकाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी लोगों ने उस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया हुआ था लेकिन वह दबाव में नहीं आया। जिसके चलते रंजिशन उसके पिता की हत्या की गई है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके पिता के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
यमुनानगर। गांव घेसपुर में 12 सितंबर की रात को 65 वर्षीय वृद्ध ओमप्रकाश पाल की हत्या अज्ञात ने नहीं, बल्कि उनकी पुत्रवधु ललिता ने प्रेमी करतार सिंह से कराई थी। उसने हत्या की साजिश अपने प्रेमी करतार सिंह के साथ रची थी क्योंकि मृतक ओमप्रकाश को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला गया था। बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो बदनामी के डर से ललिता व उसके प्रेमी करतार सिंह ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। जिस दिन वारदात को वारदात को अंजाम दिया गया उस दिन ललिता घर पर ही थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद प्रेमी करतार सिंह ने इसकी जानकारी ललिता को दे दी।
सुबह जब ससुर ओमप्रकाश का शव चारपाई से मिला तो सबसे ज्यादा दुख होने का शोक ललिता ही जता रही थी। वह बार-बार गांव के अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप मढ़ रही थी। इससे पुलिस को ललिता पर शक हो गया और उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की तो ललिता ने सारी सच्चाई बता दी। इस मामले का खुलासा डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। इस पर पुलिस ने ललिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं उसका प्रेमी करतार सिंह अभी फरार है। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हो चुका है। हत्या से चार दिन पहले बाड़े के कुत्ते पर कुल्हाड़ी से हमले की घटना भी इसी साजिश का हिस्सा बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुत्रवधु ने खुद फोन करके पुलिस को बुलाया
घर से 200 मीटर की दूरी पर 12 सितंबर की रात ओमप्रकाश अपने भेड़-बकरियों के बाड़े में सो रहा था। सुबह करीब 5 बजे नौकर ने उन्हें खून से लथपथ चारपाई के नीचे पड़े देखा। बुजुर्ग के गले और सिर पर तेज धारदार हथियार से वार किए गए थे। सूचना मिलने पर परिजन बाड़े में पहुंचे और पुत्रवधू ललिता ने पुलिस को जानकारी दी और गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। उसने कहा कि आरोपी उसके पति प्रदीप पाल को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन गलती से ससुर की जान ले ली। इस पर परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। उधर, परिजनों को यह खुलासा सदमे की तरह लगा। ललिता के पति प्रदीप पाल ने कहा, हमने सोचा भी न था कि घर का ही कोई ऐसा कर सकता है।
तीन साल से करतार के साथ थे अवैध संबंध
डीएसपी रजत गुलिया की अगुवाई में चल रही जांच में अब सच्चाई सामने आई है। डीएसपी ने बताया, पुत्रवधु ललिता पिछले तीन साल से दीपक कॉलोनी निवासी करतार सिंह के साथ प्रेम प्रसंग में थी। यह बात उसके ससुर ओमप्रकाश को पता चल गई थी, जिसके बाद वे दोनों के रिश्ते का विरोध करने लगे। ललिता और करतार ने मिलकर ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वारदात की रात गुरुवार को ललिता घर पर ही थी, जबकि उसका प्रेमी करतार सिंह रात 12 बजे के बाद तेजधार हथियार लेकर भेड़ों के बाड़े में घुसा। वहां पर ललिता का ससुर सोया हुआ था। प्रेमी करतार सिंह ने ससुर ओमप्रकाश की गर्दन पर कई वार किए और हथियार लेकर वहां से भाग गया।
पुलिस में बेटे ने यह दिए थे बयान
घेसपुर चुंगी कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग चार वर्ष पहले घेसपुर चुंगी कॉलोनी में घर बनाया था। उसके पिता भेड़-बकरियां पालने का काम करते हैं। वीरवार की रात को उसके पिता घर से थोड़ी दूरी पर खुले में भेड़ बकरियों की रखवाली के लिए रात के समय चारपाई बिछाकर सोये हुए थे। इसी दौरान किसी ने उनके पिता ओमप्रकाश की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। वहीं पास में ही उनका पालतू कुत्ता जिम्मी बैठा हुआ था, उसे भी किसी ने तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया।
पोते अंकुश पर गांव जुब्बल के कुछ लोगों ने लगाया था भेड़-बकरियों को मारने का आरोप
मृतक के बेटे प्रदीप पाल का कहना है उनके बड़े भाई महेंद्र कुमार के बेटे अंकुश कुमार (19) पर गांव जुब्बल के कुछ लोगों ने उनकी भेड़ बकरियों को मारे जाने के आरोप लगाए थे। जिससे परेशान होकर अंकुश ने दबाव के चलते नहर में छलांग लगा दी थी। 20 अगस्त को अंकुश का शव पश्चिमी यमुना नहर में काछुआ से बरामद हुआ था। उन्होंने थाना रादौर में कुछ लोगों के विरूद्ध अंकुश को परेशान करने व उसे धमकाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी लोगों ने उस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया हुआ था लेकिन वह दबाव में नहीं आया। जिसके चलते रंजिशन उसके पिता की हत्या की गई है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनके पिता के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
आरोपी महिला को कोर्ट में लेकर जाती सीआईए-1 की टीम। संवाद