सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Discussion on examination 2026: Only 16 per cent students have registered in Panipat so far

परीक्षा पर चर्चा 2026 : पानीपत में अब तक सिर्फ 16 फीसदी विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत Updated Fri, 02 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
Discussion on examination 2026: Only 16 per cent students have registered in Panipat so far
विज्ञापन
रवींद्र नैन
Trending Videos


पानीपत। प्रधानमंत्री की लोकप्रिय पहल परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) 2026 को लेकर जिले में विद्यार्थियों का पंजीकरण अपेक्षाकृत धीमा चल रहा है। एमआईएस पोर्टल के अनुसार पानीपत जिले में कुल 1,53,218 विद्यार्थियों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से अब तक केवल 24,276 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा पर चर्चा के लिए पंजीकरण कराया है। यह कुल नामांकन का मात्र 16 प्रतिशत है।



आंकड़ों के अनुसार जिले में पीपीसी के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों में 7,461 छात्र-छात्राएं राज्य बोर्ड से तथा 16,815 गैर-राज्य बोर्ड से संबंधित हैं। वहीं, एक जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरु होने पर विद्यालय बंद होने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया विद्यार्थियों और अभिभावकों के भरोसे चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा के अन्य जिलों की बात करें तो अंबाला (48 प्रतिशत), पंचकूला (42 प्रतिशत) और कैथल (34 प्रतिशत) पंजीकरण के मामले में आगे हैं। वहीं, पानीपत की स्थिति मध्यम स्तर पर बनी हुई है। प्रदेश में कुल 29,73,118 विद्यार्थियों के नाम एमआईएस पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनमें से 5,53,681 विद्यार्थियों ने अब तक पीपीसी 2026 के लिए पंजीकरण कराया है। यह कुल का लगभग 19 प्रतिशत है। शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करना और उन्हें सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करना है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई है। अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते परीक्षा पर चर्चा 2026 के लिए पंजीकरण कर इस राष्ट्रीय स्तर के संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाएं।



जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी कार्यक्रम है, जिससे उन्हें परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों और अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे 11 जनवरी से पहले अपने बच्चों का पंजीकरण अवश्य कराएं। संवाद



पंजीकरण की स्थिति ( 30 दिसंबर तक) एक नजर में-

कुल जिले: 22



एमआईएस पर कुल नामांकन: 29,73,118

कुल पंजीकृत विद्यार्थी: 5,53,681 (19 फीसदी)



सबसे अधिक पंजीकरण: अंबाला – 48 फीसदी

सबसे कम पंजीकरण: चरखी दादरी – 4 फीसदी



पानीपत जिले में कुल नामांकन: 1,53,218

कुल पंजीकृत: 24,276



राज्य बोर्ड: 7,461

गैर-राज्य बोर्ड: 16,815



पंजीकरण प्रतिशत: 16%

(स्रोत: एमआईएस पोर्टल)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed