{"_id":"691ce162af6b19381a024809","slug":"gita-verses-will-echo-for-three-days-on-gita-jayanti-panipat-news-c-244-1-pnp1007-147373-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: गीता जयंती पर तीन दिन गूंजेंगे गीता के श्लोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: गीता जयंती पर तीन दिन गूंजेंगे गीता के श्लोक
विज्ञापन
विज्ञापन
- शिक्षा विभाग की ओर से कल से की जाएंगी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर जिले में 20 से 22 नवंबर को जिला स्तरीय कार्य्रक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी गीता के श्लोकों का उच्चारण करने के साथ अन्य प्रस्तुति देंगे। वहीं 5 दिसंबर को कुरुक्षेत्र की तर्ज पर बड़े स्तर पर श्लोकोच्चारण किया जाएगा। प्रतियोगिता में छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को 60 मिनट में 250-300 शब्दों का निबंध और नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को 500-600 शब्दों का निबंध लिखना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसके लिए मंगलवार को बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत निबंध लेखन, संवाद, गीता श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता कराई जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खंड के विजेता भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 और तृतीय 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर विजेताओं को 5100 रुपये, 3100 रुपये और 2100 रुपये की राशि मिलेगी। प्रत्येक श्रेणी में तीन सांत्वना पुरस्कार भी 1000-1000 रुपये के दिए जाएंगे।
कुरुक्षेत्र में शामिल होंगे 18 हजार विद्यार्थी
हर वर्ष की तरह इस बार भी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसमें प्रदेशभर के करीब 18 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी तर्ज पर जिला स्तर पर एक दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1800 विद्यार्थी सामूहिक गीता श्लोकोच्चारण करेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर जिले में 20 से 22 नवंबर को जिला स्तरीय कार्य्रक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी गीता के श्लोकों का उच्चारण करने के साथ अन्य प्रस्तुति देंगे। वहीं 5 दिसंबर को कुरुक्षेत्र की तर्ज पर बड़े स्तर पर श्लोकोच्चारण किया जाएगा। प्रतियोगिता में छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को 60 मिनट में 250-300 शब्दों का निबंध और नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को 500-600 शब्दों का निबंध लिखना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसके लिए मंगलवार को बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत निबंध लेखन, संवाद, गीता श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता कराई जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खंड के विजेता भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 और तृतीय 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर विजेताओं को 5100 रुपये, 3100 रुपये और 2100 रुपये की राशि मिलेगी। प्रत्येक श्रेणी में तीन सांत्वना पुरस्कार भी 1000-1000 रुपये के दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र में शामिल होंगे 18 हजार विद्यार्थी
हर वर्ष की तरह इस बार भी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसमें प्रदेशभर के करीब 18 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी तर्ज पर जिला स्तर पर एक दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1800 विद्यार्थी सामूहिक गीता श्लोकोच्चारण करेंगे।