{"_id":"68c5d7b3829c8d239607c23f","slug":"hare-krishna-hare-rama-devotees-danced-on-the-bhajan-panipat-news-c-244-1-pnp1007-143679-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: हरे कृष्णा हरे रामा... भजन पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: हरे कृष्णा हरे रामा... भजन पर झूमे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन

रघुनाथ धाम मंदिर में कथा करते नरेश शास्त्री। संवाद
- फोटो : samvad
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। सेक्टर-25 स्थित रघुनाथ धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक पंडित शिव नरेश शास्त्री ने भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कथा के बाद मंदिर की महिला मंडली ने संकीर्तन किया। जिसमें श्रद्धालु हरे कृष्णा हरे रामा... भजन पर झूमे।
कथावाचक ने बताया कि सृष्टि के कल्याण के निमित्त समय-समय पर जब पापी, दुराचारी व तामसी शक्तियों का प्रभाव धरती पर बढ़ता है। दैवीय शक्तियां जब क्षीण होने लगती हैं उस समय अधर्म पर धर्म की विजय व पुर्नस्थापना के लिए प्रभु धरा धाम पर अवतार लेते हैं। भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का जन्म भी पाप को खत्म करने के लिए हुआ था।
श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा श्राद्ध पक्ष में श्रवण करने से लाभ होता है। इससे पितरों को शांति और प्रभु के चरणों में स्थान मिलता है। जब हम कथाएं सुनते हैं तो इससे न केवल आध्यात्मिक रूप से जीवन का विकास होता है बल्कि इनके माध्यम से नित्य जीने की कला को भी सीखते हैं। कथा के बाद मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल ने संकीर्तन भी किया। हरे कृष्णा हरे राम भजन पर श्रद्धालु झूमने लगे। समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Trending Videos
पानीपत। सेक्टर-25 स्थित रघुनाथ धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक पंडित शिव नरेश शास्त्री ने भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कथा के बाद मंदिर की महिला मंडली ने संकीर्तन किया। जिसमें श्रद्धालु हरे कृष्णा हरे रामा... भजन पर झूमे।
कथावाचक ने बताया कि सृष्टि के कल्याण के निमित्त समय-समय पर जब पापी, दुराचारी व तामसी शक्तियों का प्रभाव धरती पर बढ़ता है। दैवीय शक्तियां जब क्षीण होने लगती हैं उस समय अधर्म पर धर्म की विजय व पुर्नस्थापना के लिए प्रभु धरा धाम पर अवतार लेते हैं। भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण का जन्म भी पाप को खत्म करने के लिए हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा श्राद्ध पक्ष में श्रवण करने से लाभ होता है। इससे पितरों को शांति और प्रभु के चरणों में स्थान मिलता है। जब हम कथाएं सुनते हैं तो इससे न केवल आध्यात्मिक रूप से जीवन का विकास होता है बल्कि इनके माध्यम से नित्य जीने की कला को भी सीखते हैं। कथा के बाद मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल ने संकीर्तन भी किया। हरे कृष्णा हरे राम भजन पर श्रद्धालु झूमने लगे। समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
रघुनाथ धाम मंदिर में कथा करते नरेश शास्त्री। संवाद- फोटो : samvad