{"_id":"697bc6b5b42e8766f20ea7b8","slug":"new-threads-and-cutting-edge-machines-attract-entrepreneurs-at-yfa-and-atme-trade-shows-panipat-news-c-244-1-pnp1001-151358-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: वाईएफए और एटीएमई ट्रेड शो में आधुनिक मशीनों के साथ नए धागों ने उद्यमियों को अपनी ओर खींचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: वाईएफए और एटीएमई ट्रेड शो में आधुनिक मशीनों के साथ नए धागों ने उद्यमियों को अपनी ओर खींचा
विज्ञापन
यार्न फैब्रिक एंड एसेसरीज ट्रेड शो एवं एशियन टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो में जानकारी लेते उद्यमी।
विज्ञापन
पानीपत। अमेरिकी टैरिफ वार के बाद ईयू के साथ नए व्यापारिक समझौता होने के बाद टेक्सटाइल नगरी पानीपत में पहली स्थानीय वाईएफए (यार्न फैब्रिक एंड एसेसरीज ट्रेड शो) और एटीएमई (एशियन टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो) लगाई गई। इसमें देशभर की 100 बड़ी कंपनी अपनी आधुनिक मशीन और उत्पादों के साथ शामिल हुईं। उद्यमियों ने मशीनों के साथ उत्पादों को काफी पसंद किया। पहले दिन ही करीब पांच हजार लोग प्रदर्शनी में पहुंचे और करीब 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक किए। स्थानीय उद्यमियों ने आधुनिक मशीनों के साथ बेहतर उत्पादन की बात कही है।
पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज और शिक्षा मंत्री के भाई हरपाल ढांडा ने नई अनाज मंडी में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेड शो का वीरवार को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रदर्शनी और मेला व्यापारियों को जोड़ता है, इसमें आधुनिक मशीनों और नए उत्पादों की जानकारी मिलती है। इससे उत्पाद बनाना आसान हो जाता है। प्रदर्शनी के आयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह पानीपत का अब तक का सबसे बड़ा एक्सपो है, इसमें करीब 100 बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं। पानीपत के साथ आसपास के जिलों से भी उद्यमी शामिल हुए हैं। प्रदर्शनी के पहले दिन ही करीब पांच हजार लोग पहुंचे और करीब 500 करोड़ के ऑर्डर बुक किए गए हैं। इस मौके पर मार्केट कमेटी पानीपत के चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री, इंडियन टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान आरके विज, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान विनोद धमीजा, पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, विभु पालीवाल, भीम राणा व नवीन भाटिया मौजूद रहे।
ईयू के साथ समझौते से बढ़ेगा व्यापार
ऑल इंडिया टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रधान आरके विज ने बताया कि ईयू समझौता देश के निर्यातकों के लिए फायदेमंद होगा। ईयू के अंतर्गत छोटे देश अपनी जरूरत के हिसाब से ऑर्डर देंगे। इन देशों की दूरी भी मात्र आठ घंटे की है, इससे इन देशों को सर्विस देनी भी आसान रहेगी। दोनों देशों के करीब 200 करोड़ लोगों को नए बाजार मिलेंगे, इससे दोनों तरफ के व्यापार के साथ नौकरियां बढ़ेंगी, इसके साथ स्किल का आदान प्रदान भी हो सकेगा। देश से ईयू के साथ 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार है। सरकार ने इसे 2031 तक 100 बिलियन डॉलर तक का लक्ष्य रखा है।
कंपनी आधुनिक मशीन लेकर एक्सपो में शामिल हुईं
गीत इंटरनेशनल से राजीव पूरी ने बताया कि कंपनी रेड फ्लॉग वाटर जेट मशीन लेकर आए हैं। यह वाटर जेट मशीन बेडशीट फैब्रिक बनाने में प्रयुक्त की जाती है। मशीन की सर्विस और पार्ट्स कंपनी के पास उपलब्ध है। इस मशीन की कीमत छह लाख रुपये से शुरू होती है। पानीपत में 1200 से ज्यादा मशीन लगा चुके हैं। श्री बालाजी केमिकल एंड इंस्टूमेंट्स के प्रतिनिधि सचिन भाटिया ने बताया कि कपड़ा और धागा की गुणवत्ता जांच के लिए उपकरण बनाते हैं। यह मेक इन इंडिया प्रोडक्ट है। कंपनी 2018 से इस उपकरण को बना रही है, इसमें पहले धागा और फिर कपड़ा बनने के बाद जांच की जाती है। पानीपत में 100 से ज्यादा निर्यातक हैं। नोएडा की कलरजेट डिजिटल टेक्सटाइल कंपनी की प्रबंधक नेहा त्यागी ने बताया कि पिग्मेंट प्रिंटिंग मशीन पर काम कर रही है। इस मशीन में आठ से 48 हेड हैं। उद्यमी अपनी क्षमता अनुसार हेड बनवा सकते हैं। इस मशीन पर सीधे कपड़े पर छपाई की जाती है, इसमें किसी प्रकार के पेपर की जरूरत नहीं होती, इससे उद्यमियों को लाखों रुपये बचत होती है। मशीन की कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होती है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन मशीन की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी मशीन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। पेपर बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ते हैं। इस मशीन में छपाई के लिए पेपर प्रयोग नहीं किया जाएगा, इसमें पानी की खपत भी मात्र 10 प्रतिशत होती है। अरिसुदाना इंडस्ट्रीज लिमिटेड लुधियाना के प्रतिनिधि ने बताया कि कंपनी अलग-अलग स्थानों पर यार्न स्पिनिंग का काम करती है और उच्च गुणवत्ता के स्पन पॉलिएस्टर यार्न का निर्माण करती है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 43500 टन प्रति वर्ष है। कंपनी एयरजेंट वर्टेक्स और रिंग स्पिनिंग सिस्टम पर कच्चे सफेद और फैंसी पॉलिएस्टर धागा बनातीं हैं।
Trending Videos
पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज और शिक्षा मंत्री के भाई हरपाल ढांडा ने नई अनाज मंडी में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेड शो का वीरवार को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रदर्शनी और मेला व्यापारियों को जोड़ता है, इसमें आधुनिक मशीनों और नए उत्पादों की जानकारी मिलती है। इससे उत्पाद बनाना आसान हो जाता है। प्रदर्शनी के आयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह पानीपत का अब तक का सबसे बड़ा एक्सपो है, इसमें करीब 100 बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं। पानीपत के साथ आसपास के जिलों से भी उद्यमी शामिल हुए हैं। प्रदर्शनी के पहले दिन ही करीब पांच हजार लोग पहुंचे और करीब 500 करोड़ के ऑर्डर बुक किए गए हैं। इस मौके पर मार्केट कमेटी पानीपत के चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री, इंडियन टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान आरके विज, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान विनोद धमीजा, पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, विभु पालीवाल, भीम राणा व नवीन भाटिया मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईयू के साथ समझौते से बढ़ेगा व्यापार
ऑल इंडिया टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रधान आरके विज ने बताया कि ईयू समझौता देश के निर्यातकों के लिए फायदेमंद होगा। ईयू के अंतर्गत छोटे देश अपनी जरूरत के हिसाब से ऑर्डर देंगे। इन देशों की दूरी भी मात्र आठ घंटे की है, इससे इन देशों को सर्विस देनी भी आसान रहेगी। दोनों देशों के करीब 200 करोड़ लोगों को नए बाजार मिलेंगे, इससे दोनों तरफ के व्यापार के साथ नौकरियां बढ़ेंगी, इसके साथ स्किल का आदान प्रदान भी हो सकेगा। देश से ईयू के साथ 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार है। सरकार ने इसे 2031 तक 100 बिलियन डॉलर तक का लक्ष्य रखा है।
कंपनी आधुनिक मशीन लेकर एक्सपो में शामिल हुईं
गीत इंटरनेशनल से राजीव पूरी ने बताया कि कंपनी रेड फ्लॉग वाटर जेट मशीन लेकर आए हैं। यह वाटर जेट मशीन बेडशीट फैब्रिक बनाने में प्रयुक्त की जाती है। मशीन की सर्विस और पार्ट्स कंपनी के पास उपलब्ध है। इस मशीन की कीमत छह लाख रुपये से शुरू होती है। पानीपत में 1200 से ज्यादा मशीन लगा चुके हैं। श्री बालाजी केमिकल एंड इंस्टूमेंट्स के प्रतिनिधि सचिन भाटिया ने बताया कि कपड़ा और धागा की गुणवत्ता जांच के लिए उपकरण बनाते हैं। यह मेक इन इंडिया प्रोडक्ट है। कंपनी 2018 से इस उपकरण को बना रही है, इसमें पहले धागा और फिर कपड़ा बनने के बाद जांच की जाती है। पानीपत में 100 से ज्यादा निर्यातक हैं। नोएडा की कलरजेट डिजिटल टेक्सटाइल कंपनी की प्रबंधक नेहा त्यागी ने बताया कि पिग्मेंट प्रिंटिंग मशीन पर काम कर रही है। इस मशीन में आठ से 48 हेड हैं। उद्यमी अपनी क्षमता अनुसार हेड बनवा सकते हैं। इस मशीन पर सीधे कपड़े पर छपाई की जाती है, इसमें किसी प्रकार के पेपर की जरूरत नहीं होती, इससे उद्यमियों को लाखों रुपये बचत होती है। मशीन की कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होती है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन मशीन की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी मशीन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। पेपर बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ते हैं। इस मशीन में छपाई के लिए पेपर प्रयोग नहीं किया जाएगा, इसमें पानी की खपत भी मात्र 10 प्रतिशत होती है। अरिसुदाना इंडस्ट्रीज लिमिटेड लुधियाना के प्रतिनिधि ने बताया कि कंपनी अलग-अलग स्थानों पर यार्न स्पिनिंग का काम करती है और उच्च गुणवत्ता के स्पन पॉलिएस्टर यार्न का निर्माण करती है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 43500 टन प्रति वर्ष है। कंपनी एयरजेंट वर्टेक्स और रिंग स्पिनिंग सिस्टम पर कच्चे सफेद और फैंसी पॉलिएस्टर धागा बनातीं हैं।

यार्न फैब्रिक एंड एसेसरीज ट्रेड शो एवं एशियन टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो में जानकारी लेते उद्यमी।