{"_id":"68c5d4e316678b6ccf037ac3","slug":"parcel-train-will-stop-at-platform-number-one-of-cantonment-railway-station-panipat-news-c-36-1-amb1001-149561-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रुकेगी पार्सल ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रुकेगी पार्सल ट्रेन
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। कश्मीर से सेब लेकर आने वाली कार्गो ट्रेन को अंबाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ठहराव दिया जाएगा, वहीं सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाले नई अमृत भारत ट्रेन का ठहराव प्लेटफार्म 6 पर दिया जाएगा।
अंबाला मंडल ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे ने स्टेशन पर ठहराव के दौरान ट्रेनों की निगरानी के लिए आरपीएफ सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सेब लेकर पहुंचेगी ट्रेन : 8 डिब्बे वाली पार्सल वैन ट्रेन के लिए रेलवे ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी, इसके तहत एक ट्रेन का पार्सल वैन ट्रेन का संचालन शनिवार को आदर्श नगर से बड़गाम तक किया है जोकि शाम लगभग चार बजे अंबाला छावनी से निकली थी, वहीं बड़गाम से पार्सल वैन ट्रेन का संचालन 15 सितंबर की सुबह 6:15 बजे होगा जोकि रात 1:50 बजे अंबाला छावनी और सुबह 5:30 बजे दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से अब सभी फल और सब्जियां उपभोक्ताओं तक समय पर आसानी से पहुंच सकेंगी। ट्रेन का बदलेगा स्टाफ : कश्मीर से आने वाली पार्सल वैन ट्रेन के संचालन में जुटे तीनों कर्मचारियों को अंबाला स्टेशन पर बदला जाएगा। इसमें ट्रेन के चालक व सह चालक सहित गार्ड शामिल होगा। इसलिए अंबाला स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट दिया गया है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद आरपीएफ व स्टेशन पर तैनात अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे और ट्रेन के रवाना होने के बाद इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ साझा करेंगे।

Trending Videos
अंबाला। कश्मीर से सेब लेकर आने वाली कार्गो ट्रेन को अंबाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ठहराव दिया जाएगा, वहीं सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाले नई अमृत भारत ट्रेन का ठहराव प्लेटफार्म 6 पर दिया जाएगा।
अंबाला मंडल ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे ने स्टेशन पर ठहराव के दौरान ट्रेनों की निगरानी के लिए आरपीएफ सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सेब लेकर पहुंचेगी ट्रेन : 8 डिब्बे वाली पार्सल वैन ट्रेन के लिए रेलवे ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी, इसके तहत एक ट्रेन का पार्सल वैन ट्रेन का संचालन शनिवार को आदर्श नगर से बड़गाम तक किया है जोकि शाम लगभग चार बजे अंबाला छावनी से निकली थी, वहीं बड़गाम से पार्सल वैन ट्रेन का संचालन 15 सितंबर की सुबह 6:15 बजे होगा जोकि रात 1:50 बजे अंबाला छावनी और सुबह 5:30 बजे दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से अब सभी फल और सब्जियां उपभोक्ताओं तक समय पर आसानी से पहुंच सकेंगी। ट्रेन का बदलेगा स्टाफ : कश्मीर से आने वाली पार्सल वैन ट्रेन के संचालन में जुटे तीनों कर्मचारियों को अंबाला स्टेशन पर बदला जाएगा। इसमें ट्रेन के चालक व सह चालक सहित गार्ड शामिल होगा। इसलिए अंबाला स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट दिया गया है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद आरपीएफ व स्टेशन पर तैनात अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे और ट्रेन के रवाना होने के बाद इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन