{"_id":"68c5d7a347c6fdaf2407f67d","slug":"six-accused-arrested-for-attacking-property-dealer-panipat-news-c-244-1-pnp1012-143669-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: प्रॉपर्टी डीलर पर हमले के छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: प्रॉपर्टी डीलर पर हमले के छह आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। फौजी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने के मामले में पुलिस की सीआईए-वन ने एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने मुख्य आरोपियों के कहने पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डीएसपी सुरेश सैनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 8 सितंबर को मॉडल टाउन निवासी धर्मराज ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उन्होंने 2022 में सावन पार्क निवासी निलेश के साथ मिलकर बिंझौल रोड पर फौजी नगर में चार एकड़ जमीन खरीदी थी। जिस पर उनके भाई सुरेंद्र का कब्जा है। इसी तरह से 2023 में उन्होंने सुनील सलूजा व तेजवीर के साथ सिवाह के पास डाडाेला रोड पर चार एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसे हिस्सों के मुताबिक बांट लिया था और कोई हिसाब बकाया नहीं था। इसके बावजूद तेजवीर व सुनील बार-बार अपना हिस्सा मांग रहे थे और 7 सितंबर को फौजी नगर वाली जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे।
वारदात के दिन तेजबीर, सुनील उर्फ बिटटू सलूजा, संदीप, सुमित, शुभम, दीपू अपने 12-13 अन्य साथी आरोपियों के साथ तीन स्कार्पियो गाड़ियों में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया था। गोली लगने से सुरेंद्र घायल हो गए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसपी ने इस मामले की तफ्तीश सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी।
शुक्रवार देर शाम को सीआईए-1 की टीम ने रिफाइनरी रोड आसन गांव के पास से शांतिनगर निवासी संदीप, खुखराना निवासी सुमित उर्फ मित्तू, शोंधापुर निवासी विकास उर्फ मोटा, ऊंटला गांव दीपक उर्फ दीपू, घरौंडा निवासी रजत उर्फ लवली और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। शनिवार को सभी को अदालत में पेश किया। इनमें से सुमित, विकास और रजत को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

Trending Videos
पानीपत। फौजी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने के मामले में पुलिस की सीआईए-वन ने एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने मुख्य आरोपियों के कहने पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डीएसपी सुरेश सैनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 8 सितंबर को मॉडल टाउन निवासी धर्मराज ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उन्होंने 2022 में सावन पार्क निवासी निलेश के साथ मिलकर बिंझौल रोड पर फौजी नगर में चार एकड़ जमीन खरीदी थी। जिस पर उनके भाई सुरेंद्र का कब्जा है। इसी तरह से 2023 में उन्होंने सुनील सलूजा व तेजवीर के साथ सिवाह के पास डाडाेला रोड पर चार एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसे हिस्सों के मुताबिक बांट लिया था और कोई हिसाब बकाया नहीं था। इसके बावजूद तेजवीर व सुनील बार-बार अपना हिस्सा मांग रहे थे और 7 सितंबर को फौजी नगर वाली जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात के दिन तेजबीर, सुनील उर्फ बिटटू सलूजा, संदीप, सुमित, शुभम, दीपू अपने 12-13 अन्य साथी आरोपियों के साथ तीन स्कार्पियो गाड़ियों में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया था। गोली लगने से सुरेंद्र घायल हो गए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसपी ने इस मामले की तफ्तीश सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी।
शुक्रवार देर शाम को सीआईए-1 की टीम ने रिफाइनरी रोड आसन गांव के पास से शांतिनगर निवासी संदीप, खुखराना निवासी सुमित उर्फ मित्तू, शोंधापुर निवासी विकास उर्फ मोटा, ऊंटला गांव दीपक उर्फ दीपू, घरौंडा निवासी रजत उर्फ लवली और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। शनिवार को सभी को अदालत में पेश किया। इनमें से सुमित, विकास और रजत को पांच दिन के रिमांड पर लिया है।