Haryana Crime: मां ने घर बनाने के लिए बेटे को उधार दिए थे पैसे, वापस मांगने पर ईंट मारकर उतारा मौत के घाट
बेटे ने मां से घर बनाने के पैसे उधार लिए थे। मां ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसने ईंट मारकर मां की हत्या कर दी। यह मामला हरियाणा के समालखा से सामने आया है। डिटेल में पढ़ें खबर...

विस्तार
समालखा थाना क्षेत्र के पावटी गांव में मां बिरमला की हत्या के आरोपी बेटे कपिल को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम समालखा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कपिल ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि मकान बनाने के लिए उसने अपनी मां से उधार लिए पैसे लिए थे जिसे वापस मांगने पर विवाद हुआ जिसके चलते यह घटना घटी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।

शिकायत और प्रारंभिक जांच
शुक्रवार को पावटी गांव के रामबीर ने समालखा थारमला और छोटा बेटा विकास समझाने गए, लेकिन कपिल ने उन तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कपिल ने मकान की छत से ईंटें फेंकनी शुरू कीं, जिसमें एक ईंट बिरमला के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कपिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी का बयान
समालखा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने स्वीकार किया कि उसने मां बिरमला से उधार पैसे लेकर उनके बगल के प्लॉट पर मकान बनाया था। बिरमला ने ब्याज पर पैसे उधार दिए थे, और जब वह पैसे वापस मांगने लगीं, तो कपिल के साथ उसका विवाद होने लगा। 26 जून की शाम को पैसे को लेकर मां और कपिल के बीच मामूली कहासुनी हुई। इस दौरान पिता रामबीर और भाई विकास ने मां का साथ दिया। गुस्से में कपिल छत पर चढ़ गया और ईंटें फेंकने लगा। एक ईंट बिरमला के सिर पर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।
शनिवार को कपिल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
ये भी पढ़ें: Haryana: घर में मिले मां-बेटी के शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, पुलिस कर रही जांच