{"_id":"696022b308d2fe3fb80e84e7","slug":"the-hospital-was-renovated-before-the-team-arrived-panipat-news-c-244-1-pnp1001-150282-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टीम पहुंचने से पहले अस्पताल का किया काया कल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टीम पहुंचने से पहले अस्पताल का किया काया कल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प टीम वीरवार को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची। जिला गुणवत्ता के प्रधान अधिकारी डॉ. सुखप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम करीब आठ घंटे तक अस्पताल में रही। टीम ने अस्पताल के ओपीडी, ओटी, एमरजेंसी और शवगृह समेत हर विंग का बारीकी से दौरा किया। टीम के आने से पहले ही साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में काया कल्प मिली। एमरजेंसी में जहां सामान्य दिनों में स्ट्रेचर न मिलने पर मरीजों को हाथ पर उठाकर ले जाना पड़ता था, वहीं तीन स्ट्रेचर पर गद्दा और चादर बिछी मिली। विभाग के कर्मी बायोमेडिकल वेस्ट की फीडबैक में उलझ गए। वे बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में सही से नहीं बता पाए।
अंबाला स्वास्थ्य विभाग के जिला गुणवत्ता के प्रधान अधिकारी डॉ. सुखप्रीत सिंह के नेतृत्व में डॉ. मोनिका और आईसीएन मीनाक्षी की कायाकल्प टीम वीरवार को सुबह साढ़े नौ बजे जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम ने ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, जच्चा बच्चा, एमरजेंसी वार्ड के साथ पार्क को देखा। इसके साथ खिड़की व दरवाजों की सफाई के साथ छत और पानी की टंकियों की जांच की। टीम ने फर्श के साथ शौचालयों की सफाई जांची और स्टोर पर दवाओं की उपलब्धता को जांचा।
बॉक्स
शीशे नहीं मिले साफ, बायोमेडिकल वेस्ट पर नहीं साफ
टीम ने ऑक्सीजन प्लांट देखा। वहां से आते समय एमरजेंसी से होकर ऊपर जाते समय गैलरी में खड़े होकर शीशों को देखा। लिफ्ट के नजदीक शीशे पर धूल मिली। इसके साथ बाहर शेड पर पक्षियों की बीट मिली। अधिकारियों ने इनकी सफाई की सलाह दी। इसके साथ पार्क में अन्य वैरायटी के पौधे लगाने की सलाह दी। टीम ने इसके साथ बायोमेडिकल वेस्ट की जांच की। कर्मियों से बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में फीडबैक ली तो वे कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए। टीम सीएमओ कार्यालय में पहुंची। यहां कार्यालय में आवश्यक जानकारी ली।
वर्जन
कायाकल्प टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया है। अस्पताल में व्यवस्था व सुविधा पहले से बेहतर हैं। इसमें प्रदेश स्तर पर प्रथम को 50 लाख रुपये का इनाम मिलता है।
डॉ. विजय मलिक, सीएमओ।
Trending Videos
अंबाला स्वास्थ्य विभाग के जिला गुणवत्ता के प्रधान अधिकारी डॉ. सुखप्रीत सिंह के नेतृत्व में डॉ. मोनिका और आईसीएन मीनाक्षी की कायाकल्प टीम वीरवार को सुबह साढ़े नौ बजे जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम ने ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, जच्चा बच्चा, एमरजेंसी वार्ड के साथ पार्क को देखा। इसके साथ खिड़की व दरवाजों की सफाई के साथ छत और पानी की टंकियों की जांच की। टीम ने फर्श के साथ शौचालयों की सफाई जांची और स्टोर पर दवाओं की उपलब्धता को जांचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
शीशे नहीं मिले साफ, बायोमेडिकल वेस्ट पर नहीं साफ
टीम ने ऑक्सीजन प्लांट देखा। वहां से आते समय एमरजेंसी से होकर ऊपर जाते समय गैलरी में खड़े होकर शीशों को देखा। लिफ्ट के नजदीक शीशे पर धूल मिली। इसके साथ बाहर शेड पर पक्षियों की बीट मिली। अधिकारियों ने इनकी सफाई की सलाह दी। इसके साथ पार्क में अन्य वैरायटी के पौधे लगाने की सलाह दी। टीम ने इसके साथ बायोमेडिकल वेस्ट की जांच की। कर्मियों से बायोमेडिकल वेस्ट के बारे में फीडबैक ली तो वे कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए। टीम सीएमओ कार्यालय में पहुंची। यहां कार्यालय में आवश्यक जानकारी ली।
वर्जन
कायाकल्प टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया है। अस्पताल में व्यवस्था व सुविधा पहले से बेहतर हैं। इसमें प्रदेश स्तर पर प्रथम को 50 लाख रुपये का इनाम मिलता है।
डॉ. विजय मलिक, सीएमओ।