{"_id":"6952f007079422ba0c000c56","slug":"weapons-were-used-in-a-dispute-over-dj-music-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149716-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: डीजे पर गाना बजाने के विवाद में चले हथियार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: डीजे पर गाना बजाने के विवाद में चले हथियार
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। किला थाना क्षेत्र के राजाखेड़ी गांव में डीजे पर गाना बजाने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप लगाए हैं। जिसमें कुछ युवक घायल हुए हैं। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजाखेड़ी के प्रिंस ने बताया कि उनके परिवार में बच्ची का जन्म हुआ था। रविवार शगुन लेकर मेहमान आए थे। इसी खुशी में वह रात को वह डीजे पर डांस कर रहे थे। दिल्ली पुलिस कार्यरत उनके बहनाेई भी कार्यक्रम में आए थे। रात को करीब 10 बजे पड़ोसियों ने डीजे बजाने का विरोध किया।
जिस पर उनकी कहासुनी हो गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय तो किसी तरह से उन्होंने मामले को शांत कराया था। लेकिन सोमवार सुबह को दूसरे पक्ष के कुछ युवक हाथ में सरिया, कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया। प्रिंस ने बताया कि उनके सिर में कुल्हाड़ी लगी जिससे वह घायल हो गए। उनके बहनाई और अन्य परिजनों को भी काफी चोट आई है।
उधर, दूसरे पक्ष के विक्रम ने बताया कि उसकी पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स हैं। पड़ोसी डीजे पर डॉक्टरनी वाले गाले बजा रहे थे। डीजे का मुंह भी उनके घर के सामने कर दिया था।
पत्नी ने परेशान होकर रोते हुए शाम को उसे फोन किया। जब वह घर पहुंचा ताे रास्ते में ही बुलेट पर अनिल व एक युवक पटाखे बजाते मिले। उसने शांति प्रिया तरीके से चेतन डॉक्टर ने वाला गाना और बुलेट से पटाखे बजाने से मना किया तो चेतन व चेतन के दो जीजा ने गंडासी व सरिया से हमला कर दिया।
मेरे परिवार वाले आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए आए तो उन पर भी हमला कर दिया। 29 दिसंबर को थाने में शिकायत देने जा रहे थे ताे रास्ते में एक बार फिर उन पर हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
जिस पर उनकी कहासुनी हो गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय तो किसी तरह से उन्होंने मामले को शांत कराया था। लेकिन सोमवार सुबह को दूसरे पक्ष के कुछ युवक हाथ में सरिया, कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया। प्रिंस ने बताया कि उनके सिर में कुल्हाड़ी लगी जिससे वह घायल हो गए। उनके बहनाई और अन्य परिजनों को भी काफी चोट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, दूसरे पक्ष के विक्रम ने बताया कि उसकी पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स हैं। पड़ोसी डीजे पर डॉक्टरनी वाले गाले बजा रहे थे। डीजे का मुंह भी उनके घर के सामने कर दिया था।
पत्नी ने परेशान होकर रोते हुए शाम को उसे फोन किया। जब वह घर पहुंचा ताे रास्ते में ही बुलेट पर अनिल व एक युवक पटाखे बजाते मिले। उसने शांति प्रिया तरीके से चेतन डॉक्टर ने वाला गाना और बुलेट से पटाखे बजाने से मना किया तो चेतन व चेतन के दो जीजा ने गंडासी व सरिया से हमला कर दिया।
मेरे परिवार वाले आवाज सुनकर बीच बचाव के लिए आए तो उन पर भी हमला कर दिया। 29 दिसंबर को थाने में शिकायत देने जा रहे थे ताे रास्ते में एक बार फिर उन पर हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी।