सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Arya College won gold in the Inter-Zonal Baseball Championship.

Panipat News: आर्य कॉलेज ने इंटर जोनल बेसबॉल में चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:50 AM IST
विज्ञापन
Arya College won gold in the Inter-Zonal Baseball Championship.
विज्ञापन
पानीपत। आर्य कॉलेज ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित इंटर जोनल बेसबॉल पुरुष चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी के खेल प्रांगण में 27 और 28 दिसंबर को कराई थी।
Trending Videos

कॉलेज में सोमवार को विजेता टीम का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसका श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टूर्ण और अन्य स्टाफ सदस्यों को दिया। प्रबंधन समिति के उप-प्रधान वीरेंद्र शिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए क्योंकि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसी गुणों का विकास करते हैं। कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए। खेल न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं। खेल हमें हार-जीत दोनों परिस्थितियों में धैर्य और संतुलन सिखाते हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश टूर्ण ने बताया कि महाविद्यालय की टीम ने प्रथम मैच में गुरु नानक खालसा कालेज को 3-0, दूसरे मैच में आरकेएसडी कैथल को 7-4 से हराया। तीसरे एवं निर्णायक मैच में एसए जैन कालेज अंबाला के साथ ड्रॉ मैच खेलकर पांच अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विष्णु, अनेक शर्मा, अमित यादव, सक्षम सहरावत, सुनील व समर का चयन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की टीम के लिए हुआ है। इस अवसर पर कोच राजेंद्र देशवाल, अनूप गुलिया, सुनील पहल, राजा तोमर व प्राध्यापिका रजनी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed