{"_id":"6888b0dd5ced6ea882069999","slug":"woman-murder-for-dowry-in-panipat-2025-07-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: दहेज लोभियों ने कर दी बहू की हत्या, चार माह की गर्भवती थी सुदेश, मायका पक्ष ने दर्ज करवाया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: दहेज लोभियों ने कर दी बहू की हत्या, चार माह की गर्भवती थी सुदेश, मायका पक्ष ने दर्ज करवाया मामला
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 29 Jul 2025 05:00 PM IST
सार
चार माह की गर्भवती की उसके ससुराल के लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। यह मामला हरियाणा के पानीपत जिले से सामने आया है। मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का कारण दहेज की मांग बताया है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
थाना सदर क्षेत्र के धर्मगढ़ गांव में चार माह की गर्भवती महिला सुदेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका की उम्र 23 साल बताई जा रही है। पहले तो ससुरालियों ने तबीयत खराब होने से मौत होने की बात कही। अंतिम संस्कार से पहले मायके वालों ने उसका चेहरा देखा तो गले पर कुछ निशान नजर आए। इसके बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने के आरोप लगाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मधुबन निवासी रवि ने बताया कि उसकी चचेरी बहन सुदेश की शादी करीब डेढ़ साल पहले धर्मगढ़ निवासी विक्रम के साथ हुई थी। विक्रम मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही वह सुदेश को परेशान कर रहा था। सोमवार शाम को करीब पांच बजे उनके पास फोन आया कि सुदेश की हालत ठीक नहीं है। इसके लिए वह धर्मगढ़ गांव में पहुंचे। पहले तो ससुरालियों ने तबीयत खराब होने की बात कही। कुछ देर बाद पति विक्रम ने बताया कि बेड से गिरने से उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मधुबन निवासी रवि ने बताया कि उसकी चचेरी बहन सुदेश की शादी करीब डेढ़ साल पहले धर्मगढ़ निवासी विक्रम के साथ हुई थी। विक्रम मजदूरी करता है। शादी के बाद से ही वह सुदेश को परेशान कर रहा था। सोमवार शाम को करीब पांच बजे उनके पास फोन आया कि सुदेश की हालत ठीक नहीं है। इसके लिए वह धर्मगढ़ गांव में पहुंचे। पहले तो ससुरालियों ने तबीयत खराब होने की बात कही। कुछ देर बाद पति विक्रम ने बताया कि बेड से गिरने से उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज किया केस
रवि ने बताया कि रातभर ससुराल पक्ष के लोग अपना बयान बदलते रहे। मंगलवार सुबह को जब उन्होंने सुदेश का चेहरा ध्यान से देखा तो उसके गले पर निशान दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि आरोपी विक्रम काफी समय से दहेज के लिए सुदेश को परेशान कर रहा था। कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुका था।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता जसवंत की शिकायत पर पति विक्रम और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज कर लिया है। थाना सदर प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Karnal: मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, गर्भवती पत्नी को अस्पताल में करवाया था भर्ती, जानें वजह
रवि ने बताया कि रातभर ससुराल पक्ष के लोग अपना बयान बदलते रहे। मंगलवार सुबह को जब उन्होंने सुदेश का चेहरा ध्यान से देखा तो उसके गले पर निशान दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि आरोपी विक्रम काफी समय से दहेज के लिए सुदेश को परेशान कर रहा था। कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुका था।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता जसवंत की शिकायत पर पति विक्रम और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज कर लिया है। थाना सदर प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Karnal: मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, गर्भवती पत्नी को अस्पताल में करवाया था भर्ती, जानें वजह