{"_id":"6952768ce362db70c00219a7","slug":"agro-company-md-got-fertilizer-seed-seller-mohan-murdered-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बड़ा खुलासा : एग्रो कंपनी के एमडी ने करवाई खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या, घाटे की वजह से रची थी साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बड़ा खुलासा : एग्रो कंपनी के एमडी ने करवाई खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या, घाटे की वजह से रची थी साजिश
संवाद न्यूज एजेंसी, कोसली
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 06:09 PM IST
सार
खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 23 दिसंबर की शाम को मोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
विज्ञापन
हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सीआईए व थाना कोसली पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 23 दिसंबर को गांव बहाला निवासी खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए जिला हिसार के मोहब्बतपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी जयप्रकाश उर्फ जयवीर ने बताया कि वह जेबीएस एग्रो कंपनी का एमडी है।
Trending Videos
मोहन उनकी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर था। कुछ समय पहले मोहन ने उनकी कंपनी से विवाद के चलते कंपनी की डिस्ट्रीब्यूरशिप छोड़ दी थी। मोहन अपने नीचे जुड़े लोगों की सैलरी के लिए भी उनकी कंपनी पर बार बार दबाब बना रहा था। इससे उनकी कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इस विवाद के चलते उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोहन की हत्या करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने पुलिस की चार टीमें गठित की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 दिसंबर को शाम के समय 2 युवकों ने मारी थी गोली
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गांव बहाला निवासी दुष्यंत ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पिता ने गांव में मोहन ट्रेडर्स के नाम से एक खाद-बीज की दुकान की हुई है। 23 दिसंबर को शाम के समय उसके पिता दुकान के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक एंडेवर गाड़ी उनके दुकान के नजदीक चौराहे पर आकर रूकी। गाड़ी से उतरे दो युवक दवाई खरीदने की बात कहते हुए उनकी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही एक युवक ने उसके पिता के सिर में गोली मार दी। उसके पिता जमीन पर गिर गए तो दूसरे युवक ने भी उसके पिता पर गोली दाग दी। दुष्यंत ने अपने पिता की हत्या के पीछे हिसार निवासी जयप्रकाश उर्फ जयवीर पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने थाना कोसली में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी।