सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Second encounter in two days Rewari Police, main accused Jaybhagwan arrested in Mohan murder case

रेवाड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो दिन में दूसरा एनकाउंटर, मोहन हत्याकांड के मुख्य आरोपी जयभगवान गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 13 Jan 2026 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सोनू मूल रूप से सोनीपत के पिनाना गांव का रहने वाला है और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा हत्या के मामले शामिल हैं।

Second encounter in two days Rewari Police, main accused Jaybhagwan arrested in Mohan murder case
पुलिस टीम - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेवाड़ी पुलिस ने दो दिन के भीतर दूसरा बड़ा एनकाउंटर करते हुए बहाला के खाद बीज व्यापारी मोहन की हत्या के मुख्य आरोपी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। इस कार्रवाई में धारूहेड़ा सीआईए और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही।

Trending Videos


पुलिस टीम को इनामी बदमाश सोनू की लोकेशन मिलने पर दिल्ली–जयपुर हाईवे पर गांव खरखड़ा के पास नाकाबंदी की गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू को दो गोलियां लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन




मुठभेड़ के दौरान धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज योगेश और एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर विवेक को भी गोलियां लगीं, लेकिन दोनों अधिकारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई। घायल बदमाश को तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

22 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सोनू मूल रूप से सोनीपत के पिनाना गांव का रहने वाला है और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा हत्या के मामले शामिल हैं। ताजा मामला 23 दिसंबर का है, जब उसने कोसली क्षेत्र के गांव बहाला में खाद-बीज विक्रेता मोहन की दुकान में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

जांच में सामने आया है कि इस हत्या की साजिश हिसार निवासी जयप्रकाश ने रची थी। उसी ने जयभगवान उर्फ सोनू को सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस पहले ही साजिशकर्ता जयप्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed