{"_id":"68c5bd0005ecbcf19d0953d9","slug":"three-accused-including-a-minor-arrested-for-snatching-cash-and-mobile-phone-from-two-youths-rewari-news-c-198-1-rew1001-225644-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दो युवकों से नकदी व मोबाइल फोन छीनने पर नाबालिग सहित तीन आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दो युवकों से नकदी व मोबाइल फोन छीनने पर नाबालिग सहित तीन आरोपी काबू
विज्ञापन

फोटो : 13पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने ऑटो में सवार हुए दो युवकों से नकदी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव निहाल सिंह का पुरवा निवासी प्रियांशु व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव ढीका पखनपुर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक ऑटो रिक्शा, एक छीना हुआ मोबाइल फोन व 300 रुपये की नकदी बरामद की है।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 सितंबर को एमपी के जिला मुरैना के गांव धूरकूड़ा निवासी मोनू धाकड़ और उसका दोस्त देवकच्छ निवासी सचिन धाकड़ करनावास बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए थे।
करनावास से कुछ दूर चलने के बाद ऑटो में सवार दो युवकों ने उनके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। उसकी जेब से नकदी व एक मोबाइल फोन छीनने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके दोस्त सचिन को ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह ऑटो को लेकर भगा गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
आरोपियों की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव निहाल सिंह का पुरवा निवासी प्रियांशु व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव ढीका पखनपुर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक ऑटो रिक्शा, एक छीना हुआ मोबाइल फोन व 300 रुपये की नकदी बरामद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 12 सितंबर को एमपी के जिला मुरैना के गांव धूरकूड़ा निवासी मोनू धाकड़ और उसका दोस्त देवकच्छ निवासी सचिन धाकड़ करनावास बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए थे।
करनावास से कुछ दूर चलने के बाद ऑटो में सवार दो युवकों ने उनके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। उसकी जेब से नकदी व एक मोबाइल फोन छीनने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके दोस्त सचिन को ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह ऑटो को लेकर भगा गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।