सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   'Unique service to help the needy by donating blood'

‘रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करना अनूठी सेवा’

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 11 Aug 2022 12:39 AM IST
विज्ञापन
'Unique service to help the needy by donating blood'
शिविर में रक्तदान करते लोग। - फोटो : Rewari
रेवाड़ी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अमर उजाला फाउंडेशन और लायंस क्लब ने शहर के लायंस भवन में रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुदर्शन पवार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करना अनूठी सेवा है। रक्तदान महादान है। सभी लोगों को रक्त करना चाहिए। इससे शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

इस मौके पर उन्होंने आयोजक संस्थाओं अमर उजाला फाउंडेशन और लायंस क्लब के इस प्रयास को सामाजिक चेतना जागृत करने का कदम बताते हुए कहा कि मानव रक्त स्वास्थ्य क्षेत्र का एक अहम हिस्सा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने लिए या किसी परिजन के लिए बीमार होने या घायल होने पर जरूरत पड़ती है। किसी ऑपरेशन के वक्त भी खून की सबसे अधिक जरूरत महसूस होती है और उस वक्त लोगों को इधर - उधर भटकना पड़ता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को समय - समय पर रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर में मृत कोशिकाएं समाप्त हो जाती हैं और नए रक्त के संचार से नई कोशिकाएं बनना शुरू हो जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान लायंस क्लब के प्रधान डॉ. आदेश सक्सेना, सचिव कुनाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विपिन भार्गव, क्लब के प्रोजेक्ट इंचार्ज आलोक सिंघल ने बदलते समय के अनुसार मानव रक्त को समाज की बड़ी जरूरत बताते हुए हर व्यक्ति को रक्तदान करके जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। क्लब प्रधान डॉ. आदेश सक्सेना ने कहा कि युवाओं के लिए आज जीवन चक्र को नियंत्रित रखने के लिए योग और रक्तदान को अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है। सचिव कुनाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान युवाओं को अपनी आदत में शामिल करना होगा, इससे समाजसेवा के साथ दूसरों की दुआ भी मिलेगी। कोषाध्यक्ष विपिन भार्गव ने कहा कि बाजार में इन दिनों अधिक तैलीय पदार्थ बिक रहे हैं, जिनकी ओर बच्चे और युवा तेजी से आकर्षित होते हैं और उनके लगातार सेवन से शरीर में बीमारियां जन्म लेती हैं। इनसे परहेज से बड़ी कोई दवा नहीं। जो लोग रक्तदान करते हैं, उनके लिए जरूरतमंद दुआ करते हैं और उनको भगवान की ओर से दवा लेने का कभी आदेश नहीं आता। प्रोजेक्ट इंचार्ज आलोक सिंघल ने कहा कि रक्तदान करना एक अच्छी और सामाजिक आदत है, जिसे हर वर्ग का अमीर और गरीब व्यक्ति अपना सकता है। बीमारियों से दूर रहने का यह एक अच्छा रास्ता है।
-------------
इन लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में उग्रसेन, दीपक गुप्ता, विनय भटनागर, मनोज कुमार, आशिमा, अनु गुप्ता, योगेश, डॉ. आरबी यादव, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र यादव, रेणूका चौधरी, ललित खन्ना, सुरेश जाजोरिया, कृष्ण कुमार, यशपाल, दीपक यादव, डॉ. आंचल, मोहित, राहुल, रवि, अमित जेम्स, राजेश, अक्षय, नीरज कुमार, दिनेश कुमार, सुशीला यादव, तरूण कुमार गर्ग, डॉ. राजीव, जितेंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, संचित, हर्ष मुद्गिल, धर्मेंद्र, सीमा, हार्दिक, भवानी सिंह, योगेश भारद्वाज व अरूण कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया।
------------------
रेडक्रॉस और रक्त बैंक की टीमें बनीं सहयोगी
इस शिविर में पैथॉलॉजिस्ट डॉ. संदीप यादव, एलटी प्रवेश, तकनीकी अधिकारी राकेश, प्रयोगशाला सहायक प्रियंका, सलाहकार नरेश कुमार, नर्सिंग आफिसर सोनाली, अनिल कुमार और नीरज जबकि रेडक्रॉस से लेखाकार शंकरलाल, सतीश धीमान, डीटीओ नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed