{"_id":"697bc4ff84ef1bbc460d03d3","slug":"child-marriage-will-end-only-with-efforts-dr-tarannum-rohtak-news-c-17-roh1020-802382-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयासों से ही खत्म होगा बाल विवाह : डाॅ. तरन्नुम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयासों से ही खत्म होगा बाल विवाह : डाॅ. तरन्नुम
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
42...रोहतक के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं
विज्ञापन
रोहतक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रांगण में वीरवार को बाल विवाह मुक्ति रथ को मुख्य दंडाधिकारी डाॅ. तरन्नुम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ बाल विवाह के खिलाफ एमडीडी ऑफ इंडिया की ओर से चलाया जा रहा है।
डाॅ. तरन्नुम खान ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ पहल सराहनीय है। रथ से आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी। बाल विवाह जैसी कुरीति को प्रयासों से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक एवं संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के विशेष सहयोग के साथ इस मुक्ति रथ पर बाल विवाह के बारे में फैक्स बोर्ड, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों, विश्वविद्यालय, काॅलेज, स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ धार्मिक स्थानों, पुलिस थानों, राजनैतिक नेताओं से भी इस अभियान में सहयोग लिया जाएगा। बाल विवाह के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर, बाल संरक्षण अधिकारी मोनी, लीगल ऑफिसर संतोष, वन स्टॉप सेंटर से आईटी सीमा व संस्था की टीम उपस्थित रही।
Trending Videos
डाॅ. तरन्नुम खान ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ पहल सराहनीय है। रथ से आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी। बाल विवाह जैसी कुरीति को प्रयासों से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक एवं संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के विशेष सहयोग के साथ इस मुक्ति रथ पर बाल विवाह के बारे में फैक्स बोर्ड, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से जागरूक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों, विश्वविद्यालय, काॅलेज, स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ धार्मिक स्थानों, पुलिस थानों, राजनैतिक नेताओं से भी इस अभियान में सहयोग लिया जाएगा। बाल विवाह के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर, बाल संरक्षण अधिकारी मोनी, लीगल ऑफिसर संतोष, वन स्टॉप सेंटर से आईटी सीमा व संस्था की टीम उपस्थित रही।