{"_id":"68f9ac40246cb7ea3c02a176","slug":"double-murder-in-rohtak-one-man-shot-and-other-was-strangled-to-death-due-to-an-old-rivalry-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डबल मर्डर से दहला ये जिला: पुरानी रंजिश में एक को मारी गोली, दूसरे का गला काटकर कत्ल; 7 साल से चल रहा था झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डबल मर्डर से दहला ये जिला: पुरानी रंजिश में एक को मारी गोली, दूसरे का गला काटकर कत्ल; 7 साल से चल रहा था झगड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
रोहतक में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक को गोली मारी गई जबकि दूसरे की गला काटकर हत्या की गई। फतेहपुरी कॉलोनी में देर रात गुटों में कहासुनी के बाद यह वारदात हुई।

Rohtak Double murder
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक शहर की फतेहपुरी कॉलोनी में बुधवार रात दोस्तों के साथ बैठे दो युवकों की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई। आरोपी दोस्तों ने ही कहासुनी में वारदात को अंजाम दिया है। एक पक्ष के सुमित (21) के सीने में गोली मारकर और दूसरे पक्ष के मनीष की कुल्हाड़ी व फरसे से गला काटकर हत्या कर दी।
दोनों युवक फतेहपुरी कॉलोनी के रहने वाले थे। हत्या की सूचना पर डीएसपी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात तक केस दर्ज नहीं हो पाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहपुर कॉलोनी निवासी मनीष (40) नगर निगम की गाड़ी चलाता था।
उसका पड़ोसी वीके उर्फ विक्की से सात साल से झगड़ा चल रहा था। बुधवार रात को विक्की, मनीष और उनके साथी कॉलोनी में बैठे थे। उनके साथ सुमित भी था। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Trending Videos
दोनों युवक फतेहपुरी कॉलोनी के रहने वाले थे। हत्या की सूचना पर डीएसपी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे। देर रात तक केस दर्ज नहीं हो पाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहपुर कॉलोनी निवासी मनीष (40) नगर निगम की गाड़ी चलाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसका पड़ोसी वीके उर्फ विक्की से सात साल से झगड़ा चल रहा था। बुधवार रात को विक्की, मनीष और उनके साथी कॉलोनी में बैठे थे। उनके साथ सुमित भी था। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस झगड़े में किसी ने गोली चला दी जो सुमित के सीने में लगी। सुमित लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजनों व आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह अविवाहित था।
मनीष की गर्दन, मुंह व सिर पर किए कई वार
इसी दौरान वीके उर्फ विक्की व उसके साथियों ने तैश में आकर मनीष पर हमला कर दिया। हमलावरों ने फरसे व कुल्हाड़ी से मनीष की गर्दन, मुंह व सिर पर कई वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर वारदात से जुड़ी जानकारी जुटाई।
इसी दौरान वीके उर्फ विक्की व उसके साथियों ने तैश में आकर मनीष पर हमला कर दिया। हमलावरों ने फरसे व कुल्हाड़ी से मनीष की गर्दन, मुंह व सिर पर कई वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर वारदात से जुड़ी जानकारी जुटाई।
फतेहपुरी कॉलोनी में दो युवकों की हत्या हो गई। फिलहाल, कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।- दलीप सिंह, डीएसपी