{"_id":"69680716341140d58a00f459","slug":"haryana-players-put-up-a-stellar-performance-in-the-69th-school-national-oratory-championship-rohtak-news-c-17-roh1020-794329-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: 69वीं स्कूल नेशनल ऑॅर्चरी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: 69वीं स्कूल नेशनल ऑॅर्चरी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। रांची स्थित खेल गांव (झारखंड) में 5 से 10 जनवरी 2026 तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल ऑर्चरी चैंपियनशिप (अंडर-17 बॉयज एवं गर्ल्स) में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से चयनित रोहतक जिले के नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र मनवीर राणा ने कंपाउंड टीम इवेंट में और आदित्य मलिक ने रिकर्व राउंड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता।
दोनों खिलाड़ी कक्षा 11वीं के छात्र हैं। मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं विद्यालय के खेल इंचार्ज डॉ. जनक राज ने बताया कि प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्कूल प्रिंसिपल शकुंतला अहलावत, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की ओर से स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रशासन एवं जिला सहायक शिक्षा अधिकारी खेल संजय मलिक ने खिलाड़ियों की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। संवाद
Trending Videos
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से चयनित रोहतक जिले के नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र मनवीर राणा ने कंपाउंड टीम इवेंट में और आदित्य मलिक ने रिकर्व राउंड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों खिलाड़ी कक्षा 11वीं के छात्र हैं। मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं विद्यालय के खेल इंचार्ज डॉ. जनक राज ने बताया कि प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्कूल प्रिंसिपल शकुंतला अहलावत, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की ओर से स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रशासन एवं जिला सहायक शिक्षा अधिकारी खेल संजय मलिक ने खिलाड़ियों की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। संवाद