{"_id":"68f9418563ebf36743026b17","slug":"lord-vishwakarma-jayanti-was-celebrated-by-worshipping-machines-and-tools-rohtak-news-c-17-roh1020-748847-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मशीनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मशीनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

प्रेम नगर काठ मंडी में गिरिराज सेवा समिति एवं श्याम परिवार की ओर से श्रीराम पार्क के पास अन्नक
विज्ञापन
रोहतक। शहर में अलग-अलग जगह भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। सभी मिस्त्रियों ने अपनी मशीनों और औजारों को साफ-सफाई कर उनकी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरित किया गया। भिवानी रोड पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं उद्योगपति जोगेंद्र सैनी ने श्रमिकों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
जाेगेंद्र ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी एक जाति विशेष के न होकर हम सभी के सर्वोच्च हैं। श्रमिकों ने भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंगल कामना की। सैनी ने कहा कि श्रम के देवता भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिए गए श्रम साधना के मूल सिद्धांतों को पालन करके ही राष्ट्र महान बन सकता है।
इस दौरान सुभाष कटारिया, रामकिशोर मौर्य, रविंद्र तंवर, अशोक विश्वकर्मा, रामधारी सैनी, रोहित सैनी, दिनेश यादव, इंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
सुभाष रोड मार्केट में भी भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। श्रमिकों ने सुबह अपनी दुकानों में औजारों की पूजा की और श्रम करके राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र काहनी, दलीप चौहान, अशोक यादव, रमेश कपूर, माइकल सैनी, प्रदीप, बिट्टू, पाले व महाबीर आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
जाेगेंद्र ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी एक जाति विशेष के न होकर हम सभी के सर्वोच्च हैं। श्रमिकों ने भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंगल कामना की। सैनी ने कहा कि श्रम के देवता भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिए गए श्रम साधना के मूल सिद्धांतों को पालन करके ही राष्ट्र महान बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सुभाष कटारिया, रामकिशोर मौर्य, रविंद्र तंवर, अशोक विश्वकर्मा, रामधारी सैनी, रोहित सैनी, दिनेश यादव, इंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
सुभाष रोड मार्केट में भी भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। श्रमिकों ने सुबह अपनी दुकानों में औजारों की पूजा की और श्रम करके राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र काहनी, दलीप चौहान, अशोक यादव, रमेश कपूर, माइकल सैनी, प्रदीप, बिट्टू, पाले व महाबीर आदि मौजूद रहे।