सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Manohar Lal said Nehru was accidental PM Hooda said Manohar also was accidental Chief Minister

सियासी वार-पलटवार : मनोहर लाल बोले- एक्सीडेंटल पीएम थे नेहरू, हुड्डा ने कहा- मनोहर खुद एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 12 Jan 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेहरू पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है। 

Manohar Lal said Nehru was accidental PM Hooda said Manohar also was accidental Chief Minister
प्रेस कांफ्रेंस करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री थे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर या सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था। मनोहर लाल रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संविधान गौरव व राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पलटवार करते हुए कहा कि खुद मनोहर लाल एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री रहे। बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मनोहर लाल ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में भी डॉक्टर आंबेडकर की अहम भूमिका रही, वे देश के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे। मैं तो यहां तक कहता हूं, जवाहर लाल नेहरू बीकेम द प्राइम मिनिस्टर बाई एक्सीडेंट, अगर उनकी जगह सरदार बल्लभ भाई पटेल या डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को आगे लाया जा सकता था। हालांकि यह उस समय का निर्णय था। किसी न किसी को तो बनना था। उधर, डी पार्क स्थित आवास पर जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर का कांग्रेस ने पूरा सम्मान किया। वे संविधान निर्माण सभा के चेयरमैन थे। उनकी संविधान बनाने में अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने केवल संविधान में संशोधन किए थे, जबकि भाजपा संविधान को ही खत्म करना चाहती है। कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मनोहर लाल के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं
हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 साल के करीब प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आज उनके पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं। ईवीएम को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग की स्थिति कैसे है, सबको पता है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था। 

दिल्ली में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं 
दिल्ली में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए बंगले को मुद्दा बनाया जा रहा है, जो सरकारी है। कांग्रेस दिल्ली चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। जबकि कानून व्यवस्था सही नहीं होगी, तब तक विकास नहीं होगा। पंजाब से ज्यादा मौत नशे के कारण हरियाणा में हो रही है। इस मौके पर रोहतक शहर से विधायक भारत भूषण बतरा व पूर्व सांसद शादीलाल बतरा भी मौजूद रहे।

फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बेमौसमी बारिश से गेहूं, सरसों और सब्जियों की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। सरकार को जल्द इसका संज्ञान लेकर स्पेशल गिरदावरी करवा के मुआवजा देना चाहिए। उनसे कई गांवों के लोग आकर मिले हैं। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता दल्लेवाल की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। लेकिन बीजेपी उनका संज्ञान तक लेने को तैयार नहीं है और न ही आंदोलनकारियों से बातचीत कर रही है। जबकि उसे बिना एक भी पल गवाए जल्द से जल्द किसानों की मांगों का समाधान करते हुए दल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed