{"_id":"686c3b23874c4dd3a904a156","slug":"40-kg-polythene-removed-from-the-stomach-of-a-bull-through-surgery-rohtak-news-c-195-1-nnl1001-123670-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सर्जरी कर बैल के पेट से 40 किलो पॉलीथिन निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सर्जरी कर बैल के पेट से 40 किलो पॉलीथिन निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन

झज्जर। गोकुलधाम में हाल ही में डायमंड चौक से गंभीर रूप से बीमार बैल को रेस्क्यू कर जब गोकुल धाम अस्पताल लाया गया। बैल की हालत अत्यंत नाजुक थी। गोकुलधाम पहुंचने पर नंदी की पूरी मेडिकल जांच की गई। इसमें पाया गया कि बैल ने बड़ी मात्रा में पॉलीथिन खा रखी है और लिवर और किडनी में गहरा संक्रमण हो गया है। साथ ही शरीर में भारी संक्रमण और कमजोरी है। डॉक्टरों की निगरानी में विशेष चिकित्सा सुविधा में भर्ती किया गया। ऑपरेशन के दौरान बैल के पेट से करीब 40 किलो पॉलीथिन और प्लास्टिक कचरा निकाला गया।
गोकुलधाम के संचालक सुनील निमाना ने कहा कि यह केवल एक गोवंश की कहानी नहीं है। यह लोगों की लापरवाही की कीमत है जो बेजुबान चुका रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉलीथिन और प्लास्टिक कचरा खुले में न फेंकें। घटना से सबक लें और आसपास सफाई व जागरूकता फैलाएं।
विज्ञापन

Trending Videos
गोकुलधाम के संचालक सुनील निमाना ने कहा कि यह केवल एक गोवंश की कहानी नहीं है। यह लोगों की लापरवाही की कीमत है जो बेजुबान चुका रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉलीथिन और प्लास्टिक कचरा खुले में न फेंकें। घटना से सबक लें और आसपास सफाई व जागरूकता फैलाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन