{"_id":"68f9415d3a40843a120bf290","slug":"reshma-and-dimpy-from-meham-won-gold-medals-at-the-police-games-2025-rohtak-news-c-17-roh1020-748851-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पुलिस गेम्स 2025 में महम की रेशमा व डिंपी ने जीते स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पुलिस गेम्स 2025 में महम की रेशमा व डिंपी ने जीते स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

विजेता खिलाड़ियों के साथ कोच रीना गोयत मध्य में। स्रोत : कोच
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम। वार्ड 14 गोयत पाना की रहने वाली एवं सीआईएसएफ में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहीं वेटलिफ्टिंग की कोच रीना गोयत के नेतृत्व में सीआईएसएफ ने 15 पदक हासिल किए हैं। इनमें 84 किलोग्राम भारवर्ग में महम की रेशमा व 86 किग्रा में महम की डिंपी ढाका ने स्वर्ण पदक जीता है।
महम क्षेत्र में वेटलिफ्टिंग के कोच अजीत अहलावत ने बताया कि रीना गोयत ने खेल की बारीकियां सीखी हैं। इसी कारण आंध्रप्रदेश के अमरावती में 13 से 17 अक्तूबर तक आयोजित सेकंड ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में रीना गोयत के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने कई पदक जीते हैं।
रीना गोयत के पति प्रेम गोयत ने बताया कि सीआईएसएफ की महिला एवं पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। रीना गोयत स्वयं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहीं और देश का 15 बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पहली बार पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ में चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2024 में आयोजित पुलिस गेम्स में महिला वर्ग में भी रीना गोयत के नेतृत्व में ही चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीता था।
2025 में फिर से सीआईएसफ महिला वर्ग को चैंपियनशिप ट्रॉफी मिली है। इस बार 8 स्वर्ण, 6 रजत और एक कांस्य पदक सीआईएसएफ के खाते में आया है।

Trending Videos
महम। वार्ड 14 गोयत पाना की रहने वाली एवं सीआईएसएफ में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहीं वेटलिफ्टिंग की कोच रीना गोयत के नेतृत्व में सीआईएसएफ ने 15 पदक हासिल किए हैं। इनमें 84 किलोग्राम भारवर्ग में महम की रेशमा व 86 किग्रा में महम की डिंपी ढाका ने स्वर्ण पदक जीता है।
महम क्षेत्र में वेटलिफ्टिंग के कोच अजीत अहलावत ने बताया कि रीना गोयत ने खेल की बारीकियां सीखी हैं। इसी कारण आंध्रप्रदेश के अमरावती में 13 से 17 अक्तूबर तक आयोजित सेकंड ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में रीना गोयत के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने कई पदक जीते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रीना गोयत के पति प्रेम गोयत ने बताया कि सीआईएसएफ की महिला एवं पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। रीना गोयत स्वयं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहीं और देश का 15 बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पहली बार पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ में चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2024 में आयोजित पुलिस गेम्स में महिला वर्ग में भी रीना गोयत के नेतृत्व में ही चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीता था।
2025 में फिर से सीआईएसफ महिला वर्ग को चैंपियनशिप ट्रॉफी मिली है। इस बार 8 स्वर्ण, 6 रजत और एक कांस्य पदक सीआईएसएफ के खाते में आया है।